कश्मीरी युवाओं को यूपी में नौकरी देने की तैयारी कर रही योगी सरकार

Edited By Ajay kumar,Updated: 30 Sep, 2019 01:04 PM

yogi government preparing to give jobs to kashmiri youth in up

मोदी सरकार के अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले को विस्तार से आम लोगों को समझाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) देशव्यापी कार्यक्रम आयोजित कर रही है।

लखनऊ: मोदी सरकार के अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले को विस्तार से आम लोगों को समझाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) देशव्यापी कार्यक्रम आयोजित कर रही है। बीजेपी का मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचना और उनको यह बताना है कि आखिर मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर के विशेष राज्य का दर्जा हटाने का फैसला क्यों लिया? 

इसके साथ ही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कश्मीर के साथ गहरे रिश्ते बनाने का फैसला किया है। इसी के तहत यहां 15 हजार कश्मीरी युवाओं को नौकरी देने की तैयारी चल रही है। इसमें निजी क्षेत्र की भागीदीरी भी सुनिश्चित की जाएगी। इस योजना में प्राथमिकता उन युवाओं को दी जाएगी, जिन्होंने यूपी में रहकर ही अपनी शिक्षा पूरी की है। 

6000 कश्मीरी छात्र यूपी में करते हैं पढ़ाई
प्रदेश के उच्च व तकनीकी शिक्षण संस्थानों से हर साल 6 हजार कश्मीरी विद्यार्थी अपना पाठ्यक्रम पूरा करके निकलते हैं। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में ही वर्तमान में 1400 कश्मीरी छात्र पढ़ रहे हैं। नोयडा, गाजियाबाद और मेरठ के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में भी करीब 1500-1600 कश्मीरी छात्र प्रदेश के अन्य हिस्सों में पढ़ाई कर रहे हैं। हालांकि अभी तक इन छात्रों की संख्या के बारे में कोई आधिकारिक सर्वे नहीं है, पर जल्द ही इनकी संख्या और कोर्सेज के बारे में सटीक जानकारी जुटाने के निर्देश दिए गए हैं।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!