वाराणसी लोकसभा सीट पर टिकी सभी की निगाहें, कल मतदाता करेंगे PM मोदी समेत 7 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

Edited By Harman Kaur,Updated: 31 May, 2024 05:34 PM

voting will be held tomorrow in varanasi

लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें पड़ाव के अंतर्गत वाराणसी में कल यानी एक जून को मतदान होगा। इस मतदान पर न केवल देश बल्कि पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हैं......

Varanasi Lok Sabha seat : लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें पड़ाव के अंतर्गत वाराणसी में कल यानी एक जून को मतदान होगा। इस मतदान पर न केवल देश बल्कि पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हैं। वाराणसी का चुनाव यह तय करेगा कि क्या यहां से केवल एक सांसद चुनकर जाएगा या फिर तीसरी बार देश को काशी नेतृत्व की बागडोर देने जा रहा है। वाराणसी के मतदाता आज अपने उस प्रतिनिधि का चुनाव करेंगे, जो उनके शहर के साथ ही देश की भी तस्वीर और तक़दीर बदलने में निर्णायक सिद्ध होगा।

बता दें कि वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से कुल 7 प्रत्याशी इस चुनाव प्रक्रिया के जरिए अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनके भाग्य का फैसला 19,97,577 मतदाता करेंगे, जिसमें 9,13,692 महिला वोटर्स शामिल हैं। आधी आबादी वाराणसी में निर्णायक भूमिका में है जो नारी सम्मान, स्वावलम्बन से जुड़े मुद्दों को ध्यान में रखकर वोट करेंगी। वहीं, 18 से 19 वर्ष के 37,226 फर्स्ट टाइम वोटर भी इस चुनाव में अहम भूमिका निभाएंगे।

वाराणसी लोक सभा क्षेत्र से जुड़े महत्वपूर्ण विवरण :-
- कुल मतदाताओं की संख्या-19,97,577
- पुरुष मतदाता-10,83,750
- महिला मतदाता-9,13,692
- अन्य-135
- 18-19 से वर्ष के मतदाता-37,226
- दिव्यांग मतदाता-19736
- 85 वर्ष से ऊपर के मतदाता-9,934
- 100 वर्ष के ऊपर के मतदाता-67
- सर्विस वोटरों की संख्या-2,283

मतदान स्थल और अन्य विवरण :-
- मतदेय स्थल--1,909 मतदान केंद्र--660
- सेक्टर मजिस्ट्रेट- 127
- जोनल मजिस्ट्रेट- 18
- वल्नरेबल बूथ-34
- वल्नरेबल केंद्र-11
- क्रिटिकल बूथ-403
-क्रिटिकल मतदान केंद्र-114

660 मतदान केन्द्रों के 1909 मतदान स्थलों पर होगी वोटिंग
लोकतंत्र के महाकुंभ के अंतिम और सातवें चरण के चुनाव के लिए रविवार को मतों की आहुतियां  660 मतदान केन्द्रों के 1909 मतदान स्थलों पर डाली जाएंगी। उल्लेखनीय है कि वाराणसी लोक सभा से 7 प्रत्याशी मैदान में है। जिनमें दो बार वाराणसी का सांसद बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मिलित हैं और इस बार जीत की हैट्रिक लगाने की उम्मीद से मैदान में उतरे हैं। लगातार दो बार मोदी से शिकस्त खाकर तीसरे नंबर पर रहे , इंडी गठबंधन के अजय राय इंडियन नेशनल कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा अतहर जमाल लारी-बहुजन समाज पार्टी, गगन प्रकाश यादव-अपना दल (कमेरावादी), कोलीशेट्टी शिवकुमार- युग तुलसी पार्टी के अतिरिक्त संजय कुमार तिवारी व दिनेश कुमार यादव-निर्दल प्रत्याशी के तौर पर अपना-अपना भाग्य आजमा रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!