Edited By Anil Kapoor,Updated: 21 Mar, 2025 02:01 PM

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में सौरभ हत्याकांड में नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं। पुलिस के अनुसार, मुस्कान और साहिल ने मिलकर सौरभ की हत्या की। जिसके बाद साहिल ने सौरभ का कटा हुआ सिर और हाथ एक बैग में रखकर अपने कमरे में .....
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में सौरभ हत्याकांड में नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं। पुलिस के अनुसार, मुस्कान और साहिल ने मिलकर सौरभ की हत्या की। जिसके बाद साहिल ने सौरभ का कटा हुआ सिर और हाथ एक बैग में रखकर अपने कमरे में ले गया।
क्या साहिल काला जादू कर रहा था?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जब पुलिस साहिल के कमरे में पहुंची, तो उन्हे वहां कई डरावने चित्र मिले। कमरे की जांच के दौरान, यह पता चला कि दीवारों पर ड्रैगन के चित्र और अजीब आकृतियां बनी हुई थीं, जो तांत्रिक क्रियाओं से जुड़ी हो सकती हैं। इससे यह सवाल उठता है कि क्या साहिल काला जादू कर रहा था। पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद साहिल ने कटा हुआ सिर और हाथ बैग में रखकर अपने कमरे में रखा, यह संभव है कि वह काला जादू या तंत्र क्रिया पूरी करने के बाद उन्हें वापस मुस्कान के घर ले गया हो।

आत्माओं में विश्वास रखने वाला व्यक्ति है साहिल
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने यह भी बताया कि साहिल आत्माओं में विश्वास रखने वाला व्यक्ति है। वह अक्सर अकेला रहता था और ज्यादा बातचीत नहीं करता था। साहिल की मां का देहांत काफी पहले हो चुका है, जबकि उसके पिता नीरज नोएडा में रहते हैं। साहिल अपनी बूढ़ी नानी के साथ मेरठ के एक मकान में रहता था। उसके कमरे में भगवान शंकर के चित्र के अलावा कई डरावने चित्र भी हैं, और वहां एक बिल्ली भी देखी गई।

मामले की गहराई से जांच कर रही पुलिस
पुलिस के अनुसार, साहिल अंधविश्वासी था, और इसी का फायदा उठाकर मुस्कान ने फर्जी स्नैपचैट अकाउंट बनाए थे। मुस्कान लगातार साहिल से बात करती रही और खुद को उसकी मां के रूप में पेश करती रही। यह मामला अब जांच की गहराई में जा रहा है, और पुलिस सभी पहलुओं पर ध्यान दे रही है।