Edited By Mamta Yadav,Updated: 08 Apr, 2023 07:42 PM
मेरठ में जाति के नाम पर शोषण करने का मामला सामने आया है..जहां एक परिवार ने अपनी बेटी की शादी के लिए एख मंडप को बुक कराया था...लेकिन शादी मंडप वालों को जब पता चला कि वो वाल्मीकि समुदाय के हैं तो उन्होंने बुकिंग कैंसिल करते हुए कही और शादी का आयोजन...
मेरठ में जाति के नाम पर शोषण करने का मामला सामने आया है..जहां एक परिवार ने अपनी बेटी की शादी के लिए एख मंडप को बुक कराया था...लेकिन शादी मंडप वालों को जब पता चला कि वो वाल्मीकि समुदाय के हैं तो उन्होंने बुकिंग कैंसिल करते हुए कही और शादी का आयोजन करने की बात कही....और साथ ही बुकिंग अमाउंट भी वापस ले जाने को कहा...अब ये मामला पुलिस के पास जा पहुंचा है...वाल्मीकि समाज के लोगों अब शादी उसी मंडप में कराने की मांग पर अड़े हैं...
दरअसल, थाना खरखौदा क्षेत्र के अलीपुर गांव का है...यहां के रहने वाले जयदीप नगर निगम में सफाई कर्मचारी हैं…9 अप्रैल को जयदीप की बहन पिंकी की शादी होनी है… शादी के कार्यक्रम के लिए जयदीप ने मेरठ के हापुड़ रोड पर गोल्डन फार्म हाउस विवाह मंडप बुक कराया था…जिसके लिए उसने 10 हजार रुपये एडवांस भी दिए थे...आरोप है कि बुधवार शाम को जयदीप पर गोल्डन फार्म हाउस के मैनेजर रईस का फोन आया और उसने वाल्मीकि जाति होने का हवाला देते हुए बुकिंग कैंसिल कर दी...और शादी समारोह की व्यवस्था कहीं और करने की बात कही...जिसे सुनकर जयदीप के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई...जयदीप का कहना है कि 2 दिन के अंदर दूसरे मंडप की कहां से व्यवस्था होगा...वहीं, जब जयदीप ने इस मामले को अपने समाज के लोगों के बीच रखा...तो गुरुवार को काफी लोग इकट्ठा हुए और मेरठ के एसएसपी ऑफिस पहुंचकर विवाह मंडप के संचालक पर कार्रवाई की मांग करते हुए उसी मंडप में शादी कराने की मांग की...
वाल्मीकि समाज के लोगों का आरोप है कि उनके समाज के साथ आज भी जातिगत भेदभाव हो रहा है...बहरहाल, पुलिस ने विवाह मंडप मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है...और जांच के बाद जरूरी कार्रवाई का दावा कर रही है...जबकि वाल्मीकि समाज के लोग अभी उसी मंडप में शादी कराने की मांग पर अड़े हैं...