Edited By Mamta Yadav,Updated: 29 Mar, 2025 04:57 PM

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। इस युवक की एक रील सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। रील में यह व्यक्ति हाथ में हथियार लेकर बैठा है। इलाके के चौकी इंचार्ज ने थाने में इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया है।
Ghaziabad News, (आकाश गर्ग): उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। इस युवक की एक रील सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। रील में यह व्यक्ति हाथ में हथियार लेकर बैठा है। इलाके के चौकी इंचार्ज ने थाने में इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया है कि जिस युवक ने रील बनाई थी वह अपराधी किस्म का है और उस पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं।

राइफल दिखाकर समाज में दहशत फैलाने की थी मंशा
बता दें कि गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ की चौकी रिस्तल के प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने थाना टीला मोड़ में मुकदमा दर्ज कराया है। धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि वह अपने चौकी क्षेत्र में ड्यूटी और चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान सोशल मीडिया पर X हैंडल के जरिए उन्हें एक वीडियो मिला। इस वीडियो में एक व्यक्ति राइफल लेकर बैठा है। यह वीडियो सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर पोस्ट हुआ था। पुलिस के मुताबिक इस वीडियो से यह व्यक्ति राइफल दिखाकर समाज में दहशत का माहौल बनाना चाहता है। वीडियो दिखाने के बाद लोगों से पता चला कि यह व्यक्ति थाना टीला मोड़ के जावली गांव का रहने वाला निशु कसाना है। पुलिस ने बताया यह आपराधिक किस्म का व्यक्ति है जिसमें पूर्व पर भी मुकदमे कायम है। साथ ही निशु के हाथ में जो राइफल दिख रही है वह उसके नाम से रजिस्टर्ड नहीं है।

निशु कसाना के पास कोई वैध शस्त्र लाइसेंस नहीं है। पुलिस ने निशु को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही जांच कर रही है कि वह राइफल किसके नाम से लाइसेंस है। पुलिस के मुताबिक बिना अपने नाम लाइसेंस के बावजूद फोटो खींचना अपराध है। पुलिस ने निशु कसाना और उस लाइसेंस धारक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है आगे की जांच की जा रही है।