UP: अंग्रेजों के जमाने का परवाना हुआ बेगाना, अब ऑनलाइन प्रणाली से होगी कैदियों की रिहाई

Edited By Mamta Yadav,Updated: 04 Apr, 2025 04:06 PM

up british era permit has become alien now prisoners will be released

गाजियाबाद में अब परवाना ऑनलाइन हो चला है। कोर्ट के आदेश के बाद अब कैदियों की रिहाई के लिए परवाने ऑनलाइन प्रणाली से जिला कारागार पहुंचा करेंगे। आधुनिक युग में इस प्रणाली से कैदियों की रिहाई में होने वाली देरी से अब छुटकारा मिलेगी।

Ghaziabad News, (आकाश गर्ग): गाजियाबाद में अब परवाना ऑनलाइन हो चला है। कोर्ट के आदेश के बाद अब कैदियों की रिहाई के लिए परवाने ऑनलाइन प्रणाली से जिला कारागार पहुंचा करेंगे। आधुनिक युग में इस प्रणाली से कैदियों की रिहाई में होने वाली देरी से अब छुटकारा मिलेगी।
PunjabKesari
बता दें कि ऑनलाइन आदेश की सुविधा के अंतर्गत अब अदालत से जारी जमानत, सजा पूरी होने के बाद या बरी होने पर रिहाई के आदेश और अन्य कानूनी निर्देश सीधे जेल में डिजिटल माध्यम से पहुंचेंगे। इससे कागजी प्रक्रिया में लगने वाला समय बचेगा और जेल प्रशासन को आदेश के सत्यापन में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी। जेल से बंदियों को सुबह छह से आठ बजे के बीच और शाम को छह बजे से पहले परवाना मिलने पर रिहाई की जाती है।
PunjabKesari
जिला जेल प्रशासन के अनुसार, यह प्रणाली न्यायपालिका और जेल प्रशासन के बीच समन्वय को मजबूत करेगी। परंपरागत व्यवस्था में कैदियों की रिहाई के लिए कागजी परवाना जेल तक पहुंचने में विलंब होता था, जिससे कई बार कैदियों को अतिरिक्त समय जेल में गुजारना पड़ता था। अब यह समस्या नहीं रहेगी और आदेश मिलते ही तय समय सीमा में कैदियों को रिहा कर दिया जाएगा।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!