Edited By Anil Kapoor,Updated: 24 Mar, 2025 12:46 PM

Lucknow News: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 के बीच आयोजित की गई थी। इस बार लगभग 30 लाख से ज्यादा छात्रों ने यूपी बोर्ड परीक्षा दी थी। अब सभी छात्र-छात्राएं यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस...
Lucknow News: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 के बीच आयोजित की गई थी। इस बार लगभग 30 लाख से ज्यादा छात्रों ने यूपी बोर्ड परीक्षा दी थी। अब सभी छात्र-छात्राएं यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस वक्त यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन चल रहा है और इन दिनों कुछ अजीब और मजेदार मामलों का सामना परीक्षकों को हो रहा है। कई छात्र-छात्राओं ने अपने उत्तर पत्र में सवालों के जवाब देने की बजाय फिल्मी गानों के बोल या फिर अपनी प्रेम कहानी लिख दी है।
छात्र ने फिल्मी गाने से भर दी पूरी उत्तर पुस्तिका
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शामली के आरके इंटर कॉलेज में यूपी बोर्ड की 10वीं साइंस विषय की कॉपियों की चेकिंग हो रही थी। इस दौरान एक परीक्षक ने एक स्टूडेंट की कॉपी में कुछ अजीब देखा। वह छात्र अपनी उत्तर पुस्तिका में विज्ञान के सवालों के बजाय फिल्मी गानों के बोल लिख रहा था। जिसमें 'जादू है, नशा है', 'तू कितनी अच्छी है' जैसे रोमांटिक गानों के लिरिक्स शामिल थे। यह देखकर परीक्षक हैरान रह गए क्योंकि यह छात्र सिर्फ अपनी कॉपी भरना चाहता था, लेकिन सही जवाब नहीं दे रहा था।
उत्तर पुस्तिका में छात्र ने लिख डाली पूरी प्रेम कहानी
इसी तरह एक और छात्र ने यूपी बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिका में एक पूरी प्रेम कहानी लिख डाली। इस छात्र ने जिस सवाल का विस्तृत उत्तर देना था, वहां उसने अपनी पूरी लव स्टोरी लिख डाली। प्रेम कहानी में इतने सारे विवरण थे कि परीक्षक भी चौंक गए। हालांकि, यह तरीका पास होने के लिए अपनाया गया था, लेकिन इसका परिणाम उलटा ही हुआ और छात्र को 0 नंबर देकर फेल कर दिया गया।
उत्तर पुस्तिकाओं में परीक्षक से गुहार, शादी का जिक्र
बताया जा रहा है कि कई छात्रों ने अपनी उत्तर पुस्तिकाओं में अजीबोगरीब नोट भी लिखे। कुछ छात्रों ने परीक्षकों से पास करने की गुहार लगाई। एक छात्रा ने अपने उत्तर पत्र में लिखा कि प्रिय सर, कृपया मुझे पास कर दीजिए, मैं हमेशा आपके चरणों की दासी रहूंगी। वहीं, एक छात्र ने अपनी शादी का जिक्र करते हुए पास करने की अपील की। इसके अलावा, कुछ कॉपियों में रुपए भी निकलने की खबरें आई हैं, जिससे लगता है कि कुछ छात्रों ने परीक्षकों को पैसे देकर पास होने की कोशिश की है।
CCTV कैमरों की निगरानी में कॉपियों का मूल्यांकन
यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियों की चेकिंग सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में हो रही है, ताकि किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी या गड़बड़ी को रोका जा सके। इस पर कड़ी नजर रखी जा रही है ताकि परीक्षा में किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो।
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 की घोषणा अप्रैल में किए जाने की संभावना
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 की घोषणा अप्रैल में किए जाने की संभावना है। छात्र-छात्राएं यूपी बोर्ड के परिणाम के लिए यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर चेक कर सकते हैं। यूपी बोर्ड जल्द ही रिजल्ट की तारीख की घोषणा करेगा। इस बार के मूल्यांकन में परीक्षकों को कई अजीबोगरीब मामलों का सामना करना पड़ा, जो कि सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए हैं।