Edited By Ramkesh,Updated: 29 Feb, 2024 06:20 PM
UP Board Exam 2024
उत्तर प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 22 फरवरी से शुरू हो रही हैं। परीक्षा को नकलविहीन कराने का अधिकारी दावा कर रहे थे, लेकिन प्रदेश में शिक्षा माफिया इतने सक्रिय हैं कि बोर्ड और प्रशासन को...
आगराः उत्तर प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 22 फरवरी से शुरू हो रही हैं। परीक्षा को नकलविहीन कराने का अधिकारी दावा कर रहे थे, लेकिन प्रदेश में शिक्षा माफिया इतने सक्रिय हैं कि बोर्ड और प्रशासन को बड़ी चुनौती दे डाली है।
दरअसल, आगरा जिले में गुरुवार दोपहर 12 वीं की द्वितीय पाली में गणित और जीव विज्ञान का पेपर वाट्सएप ग्रुप पर वायरल हो गया। हालांकि कुछ देर के बाद ही पेपर को डिलीट कर दिया गया। हालांकि पेपर वायरल की खबर के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया। मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कही जा रही है। फिलहाल परीक्षा के दौरान पेपर वाट्स एप ग्रुप में आना परीक्षा की सुचिता पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है।