शोहदे से परेशान किशोरी ने फंदा लगाकर दी जान, आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने के लिए थाने के चक्कर काटता रहा पिता

Edited By Ajay kumar,Updated: 10 May, 2024 05:20 PM

troubled by grief a teenage girl committed suicide by hanging herself

जिले में महिला अपराध कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। आए दिन जिले में हत्या, रेप, मारपीट आदि की खबरें सामने आती रहती हैं। इसी तरह का एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। सदर कोतवाली क्षेत्र की एक किशोरी ने शोहदे से परेशान होकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर...

कासगंज: जिले में महिला अपराध कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। आए दिन जिले में हत्या, रेप, मारपीट आदि की खबरें सामने आती रहती हैं। इसी तरह का एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। सदर कोतवाली क्षेत्र की एक किशोरी ने शोहदे से परेशान होकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। किशोरी का पिता आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने को थाने के चक्कर लगाता रहा। पुलिस चुनाव का बहाना बनाकर टालती रही। परेशान होकर उसने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की जिसके बाद बुधवार को आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हो सकी।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत के बाद दर्ज की गई रिपोर्ट
सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की किशोरी शहर के कन्या इंटर कॉलेज में कक्षा 11 की छात्रा थी। दो मई को छात्रा ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। किशोरी के पिता का कहना है कि उनकी पुत्री के साथ गांव का योगेंद्र आए दिन छेड़छाड़ करता था। स्कूल आते जाते फब्तियां कसता था। शारीरिक संबंध बनाने के लिए धमकाता था। उसकी धमकियों व छेड़खानी से तंग आकर उनकी पुत्री ने खुदकुशी कर ली। पिता ने बताया कि उन्होंने रिपोर्ट लिखाने के लिए थाने में तहरीर दी थी। मगर पुलिस चुनाव में व्यस्त होने की बात कहकर टालती रही। उन्होंने कई चक्कर लगाए, लेकिन पुलिस ने नहीं सुनी। पांच मई को उन्होंने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की। इसके बाद बुधवार को पुलिस ने आरोपी योगेंद्र पर रिपोर्ट दर्ज की।  

PunjabKesari

तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रहीः पुलिस
मीडिया में खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस ने इस मामले में सफाई दी है। इंस्पेक्टर राम वकील सिंह का कहना है कि उन्हें बुधवार को तहरीर मिली जिसके आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!