ICC World Cup 2023: भारत की जीत पर CM योगी और अखिलेश सहित इन नेताओं ने दी बधाई, बोले- 'एक और अविस्मरणीय विजय!'

Edited By Anil Kapoor,Updated: 30 Oct, 2023 07:55 AM

these leaders including cm yogi and akhilesh congratulated on india s victory

Lucknow News: यहां भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में रविवार को इंग्लैंड को 100 रन से हराकर लगातार छठी जीत हासिल करने पर उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, दोनों उप मुख्यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य...

Lucknow News: यहां भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में रविवार को इंग्लैंड को 100 रन से हराकर लगातार छठी जीत हासिल करने पर उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, दोनों उप मुख्यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव समेत कई प्रमुख नेताओं ने खुशी जाहिर करते हुए प्रदेश और देशवासियों को हार्दिक बधाई दी है। मुख्‍यमंत्री योगी ने रविवार की शाम सोशल मीडिया मंच 'एक्‍स' पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, ''एक और अविस्मरणीय विजय! इंग्लैंड के विरुद्ध शानदार जीत की संपूर्ण देशवासियों को हार्दिक बधाई! सभी खिलाड़ियों का अभिनंदन। भारतीय क्रिकेट टीम का विजय अभियान अविराम जारी रहे। जय हिंद।''

इंग्लैंड को 100 रन से हराकर भारत ने सेमीफाइनल में जगह कर ली पक्की
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, भारत ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में रविवार को यहां इंग्लैंड को 100 रन से हराकर लगातार छठी जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की कर ली। भारत के 230 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम शमी (22 रन पर चार विकेट), बुमराह (32 रन पर तीन विकेट) और कुलदीप यादव (24 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 34.5 ओवर में 129 रन पर ढेर हो गई।

इकाना बना इंडिया की ऐतिहासिक जीत का गवाह…आगे भी जीतेगा इंडिया! -अखिलेश यादव
उप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राज्य के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने 'एक्‍स' पर कहा, ''इकाना बना इंडिया की ऐतिहासिक जीत का गवाह… आगे भी जीतेगा इंडिया! समस्त देश-प्रदेश के सभी नागरिकों को बधाई!'' सपा प्रमुख यादव यह मैच देखने इकाना स्टेडियम पहुंचे थे।

टीम भारत का अद्भुत समर्पण, उत्कृष्ट एवं शानदार प्रदर्शन: केशव मौर्य
उप्र के उपमुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 'एक्‍स' पर कहा, ''टीम भारत का अद्भुत समर्पण, उत्कृष्ट एवं शानदार प्रदर्शन। आईसीसी विश्व कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के विरुद्ध उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। आज लखनऊ में भी ऐतिहासिक जीत का सिलसिला जारी रखने के लिए भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई एवं आगामी मैचों के लिए अग्रिम शुभकामनाएं। समस्त देशवासियों को गौरवान्वित करने के लिए आप सभी का आभार व अभिनंदन।''

जानिए, क्या बोले उपमुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक?
उप्र के उपमुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी 'एक्‍स' कहा, '' आईसीसी विश्व कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के विरुद्ध उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। आज लखनऊ में भी शानदार व ऐतिहासिक जीत का सिलसिला जारी रखने के लिए भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई एवं आगामी मैचों के लिए अग्रिम शुभकामनाएं। समस्त देशवासियों को गौरवान्वित करने के लिए आप सभी का हार्दिक आभार व अभिनंदन।''

भारतीय क्रिकेट टीम ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत, ये जलवा निरंतर बरकरार रहे: भूपेन्द्र चौधरी
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने 'एक्‍स' पर कहा, ''भारतीय क्रिकेट टीम ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत, ये जलवा निरंतर बरकरार रहे। भारतीय क्रिकेट टीम ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए विश्व कप 2023 के अपने छठवें मुकाबले में इंग्लैंड की क्रिकेट टीम को 100 रन के विशाल अंतर से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की। समस्त भारतवर्ष को आप सभी पर गर्व है। भारत माता की जय।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!