PM Modi के आगमन के दौरान काशी में रहेगा रूट डायवर्जन, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

Edited By Pooja Gill,Updated: 18 Jun, 2024 03:41 PM

there will be route diversion in kashi

Varanasi News: पीएम मोदी के दौरे के चलते आज काशी में रूट डायवर्जन जारी रहेगा। इसके लिए कमिश्नरेट की ट्रैफिक पुलिस की ओर से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। इस एडवाइजरी के अनुसार ही कई रास्तों पर वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा और वाहनों के रूट बदले...

Varanasi News: पीएम मोदी के दौरे के चलते आज काशी में रूट डायवर्जन जारी रहेगा। इसके लिए कमिश्नरेट की ट्रैफिक पुलिस की ओर से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। इस एडवाइजरी के अनुसार ही कई रास्तों पर वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा और वाहनों के रूट बदले जाएगे। वहीं, ट्रैफिक पुलिस की ओर से एडवाइजरी का पालन करने की अपील भी की गई है।

साढ़े तीन बजे काशी पहुंचेंगे मोदी
बता दें कि पीएम मोदी काशी में दो दिवसीय दौरे पर आ रहे है। दोपहर साढ़े तीन बजे काशी पहुंचेंगे। बाबतपुर एयरपोर्ट पर विमान से उतरने के बाद हेलीकॉप्टर से मेहंदीगंज जाएंगे। पीएम मोदी सबसे पहले राजा तालाब के मेहंदीगंज में किसानों के साथ संवाद करेंगे और लगभग 50,000 किसानों को संबोधित करेंगे। पीएम के आगमन को देखते हुए शहर में शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है।

यहां रहेगा रूट डायवर्जन
पुलिस लाइन चौराहा से पांडेयपुर या चौकाघाट की तरफ किसी भी प्रकार के वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा। सभी वाहनों को गोलघर, कचहरी चौराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। लकड़ मंडी तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को चौकाघाट ओवरब्रिज के ऊपर या चौकाघाट चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। सभी वाहनों को गोलगड्डा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। मैदागिन चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को गोदौलिया चौराहा या लहुराबीर चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। सभी वाहनों को विश्वेश्वरगंज की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। गोदौलिया चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को श्री काशी विश्वनाथ धाम या दशाश्वमेध घाट की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। सभी वाहनों को सोनारपुरा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। वहीं, सोनारपुरा तिराहा से वीआईपी रूट पर किसी भी प्रकार के वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा। सभी वाहनों को भेलूपुर चौराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।

इन रास्तों पर भी रहेगा प्रतिबंध
इसी तरह रामापुरा चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को गोदौलिया चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। सभी वाहनों को गुरुबाग की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। वहीं, पीएम मोदी पुलिस लाइन से मकबूल आलम रोड, शंकुल भवन, ताड़ीखाना तिराहा, चौकाघाट, लहुराबीर चौराहा, कबीरचौरा, मैदागिन चौराहा, चौक होते हुए श्री काशी विश्वनाथ धाम जाएंगे। विश्वनाथ धाम से गोदौलिया चौराहा होकर दशाश्वमेध घाट जाएंगे। गंगा आरती के बाद दशाश्वमेध घाट से गोदौलिया चौराहा, चौक, मैदागिन चौराहा, कबीरचौरा, लहुराबीर चौराहा, लाइट सिग्नल चौराहा, लकडमंडी तिराहा, कैंट फ्लाईओवर, शंभोमाता मंदिर, लहरतारा ओवरब्रिज, लहरतारा चौराहा, मंडुवाडीह चौराहा, ककरमत्ता ओवरब्रिज होकर बीएलडब्ल्यू स्थित गेस्ट हाउस जाएंगे। यहां पर भी रूट डायवर्जन किया गया है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!