Edited By Purnima Singh,Updated: 06 Apr, 2025 05:57 PM

श्री कृष्ण की लीला स्थली वृन्दावन स्थित ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर विश्व प्रसिद्ध है। यहां दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु दूर-दूर से पहुंचते हैं। साथ ही अपने प्रभु बांके बिहारी को दिल खोल कर चढ़ावा भी चढ़ाते हैं। बांके बिहारी मंदिर...
मथुरा : श्री कृष्ण की लीला स्थली वृन्दावन स्थित ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर विश्व प्रसिद्ध है। यहां दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु दूर-दूर से पहुंचते हैं। साथ ही अपने प्रभु बांके बिहारी को दिल खोल कर चढ़ावा भी चढ़ाते हैं। बांके बिहारी मंदिर में आने वाले दान की गिनती की जाती है। इन्हीं पैसों की गिनती करने आए एक बैंककर्मी की नीयत डोल गई और उसने मंदिर के गुल्लक की धनराशि में सेंध लगाने की कोशिश की, लेकिन बैंककर्मी को रंगे हाथों पकड़ लिया गया। उसकी यह पूरी करतूत वहां के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बैंककर्मी के पास से 9 लाख 50 हज़ार रुपए बरामद हुए हैं।
पुलिस हिरासत में है बैंककर्मी
मंदिर प्रबंधक ने इस मामले में बैंककर्मी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। फिलहाल आरोपी बैंक कर्मी अभिनव सक्सेना पुलिस हिरासत में है। बैंककर्मी ने बताया कि रुपयों को देखकर उसकी नीयत डोल गई थी। जिसके कारण उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया।
बैंककर्मी ने कबूला अपना जुर्म
बता दें कि प्रसिद्ध ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर में नियमानुसार हर महीने न्यायालय द्वारा नियुक्त अधिकारी की निगरानी में बैंक के कर्मचारियों द्वारा गुल्लक खोला जाता है। पिछले तीन दिनों से मंदिर की 16 भेंट गुल्लक खुलने का क्रम जारी था। शनिवार शाम करीब चार बजे कंट्रोल रूम में मौजूद कर्मियों को शक हुआ कि एक बैंककर्मी अपने कपड़ों में कुछ छिपा रहा है। जिसकी जानकारी तुरंत प्रबंधन को दी गई। बांके बिहारी मंदिर प्रबंधक मुनीश शर्मा ने सीसीटीवी चेक किया। इस दौरान बैंककर्मी की तलाशी ली गई तो उसके पास से एक लाख अट्ठाईस हजार रुपए बरामद हुए। जिससे मंदिर प्रबंधन में हड़कंप मच गया। जिसके बाद पुलिस ने बैंककर्मी से सख्ती से पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अन्य दिनों में भी 8 लाख रुपए चोरी करने को स्वीकार कर लिया।