Edited By Anil Kapoor,Updated: 24 Mar, 2025 01:31 PM

Kaushambi News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के झांसी मंडल में रेलवे के सेक्शन इंजीनियर रहे शिव कुमार यादव के पोते अनुज यादव उर्फ शुभम यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अनुज पर आरोप है कि उसने अपने दादा का मोबाइल चुरा कर उनके यूपीआई खाते से करीब...
Kaushambi News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के झांसी मंडल में रेलवे के सेक्शन इंजीनियर रहे शिव कुमार यादव के पोते अनुज यादव उर्फ शुभम यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अनुज पर आरोप है कि उसने अपने दादा का मोबाइल चुरा कर उनके यूपीआई खाते से करीब 3.40 लाख रुपए की ठगी की। यह मामला तब उजागर हुआ जब अनुज ने उसी यूपीआई के जरिए 40 हजार रुपए का एक नया मोबाइल फोन खरीदा।
पोते ने दादा का मोबाइल चुराकर UPI से उड़ा लिए 3.40 लाख रुपए
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शिव कुमार यादव जोकि 2013 में रेलवे से सेवानिवृत्त हुए थे, पिछले साल मई में अपने गांव आए थे। इसी दौरान उनके पोते अनुज ने धोखे से उनका मोबाइल चुरा लिया। शिव कुमार के खाते में पैसे जमा होने की जानकारी मिलते ही अनुज की नीयत बदल गई। उसने फर्जी यूपीआई खाता बनाकर अपने और अपनी मां के खाते में 2 लाख 97 हजार रुपए 6 किस्तों में ट्रांसफर कर दिए। जब शिव कुमार को इस धोखाधड़ी का पता चला, तो उन्होंने झांसी स्थित अपने बैंक में जाकर अपना खाता होल्ड करा दिया। लेकिन अनुज को इस बारे में जानकारी नहीं थी।
जानिए, क्या है पूरा मामला?
बताया जा रहा है कि 4 महीने पहले अनुज ने हिमांशु चौरसिया नामक एक मोबाइल दुकानदार से 40 हजार रुपए का मोबाइल फोन खरीदा। उसने भुगतान स्कैनर के जरिए किया, लेकिन पैसे दुकानदार के खाते में नहीं पहुंचे। जब दुकानदार ने बैंक जाकर इसकी जानकारी ली, तो उसे बताया गया कि यह पैसा साइबर फ्रॉड का है। इससे दुकानदार को अनुज पर शक हुआ। काफी प्रयासों के बावजूद जब दुकानदार को अपना पैसा नहीं मिला, तो उसने हाल ही में इस मामले की शिकायत एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव से की। जिसके बाद एसपी ने मामले को साइबर सेल को जांच के लिए सौंपा।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कबूला अपना गुनाह
साइबर सेल के प्रभारी सियाकांत चौरसिया ने बताया कि उन्होंने अनुज को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने धोखाधड़ी की बात स्वीकार कर ली। हिमांशु चौरसिया की तहरीर पर अनुज के खिलाफ आइटी एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।