Edited By Imran,Updated: 06 Apr, 2025 02:05 PM

यूपी के कानपुर जिले में पुलिस ने एक लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। दिलचस्प बाच यह है कि इस गैंग की सरगना कोई और नहीं बल्कि एक ग्राम प्रधान की पत्नी है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने 6 महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि इनका...
कानपुर: यूपी के कानपुर जिले में पुलिस ने एक लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। दिलचस्प बाच यह है कि इस गैंग की सरगना कोई और नहीं बल्कि एक ग्राम प्रधान की पत्नी है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने 6 महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि इनका गैंग धार्मिक आयोजनों को निशाना बनाता था।
आपको बता दें कि शुरूआती पड़ताल में पता लगा है कि लुटेरी गिरोह की सरगना गोरखपुर के कैंपियरगंज थानाक्षेत्र के एक गांव के प्रधान की पत्नी है। इस काम में उसका बेटा, बहू और अन्य रिश्तेदार भी शामिल हैं। प्रधान की दूसरी पत्नी की भी संलिप्तता सामने आ रही है। प्रधान और उसकी दूसरी पत्नी से भी पूछताछ हो रही है। फिलहाल, पुलिस ने आरोपितों की पहचान उजागर नहीं की है।
जानिए क्या था पूरा मामला?
गौरतलब है कि बीते मंगलवार को पनकी धाम मंदिर में एक साथ कई महिलाओं और युवतियों के चेन, पर्स और मोबाइल चोरी हो गए थे। जिसकी पुलिस में शिकायत की गई। पुलिस के द्वारा जब छानबीन की गई और मंदिर परिसर में लगे सीसी कैमरों को खंगाला गया तो इनमें कुछ संदिग्ध महिलाओं की पहचान हुई। यह एक गिरोह की तरह कार्य कर रहा था और वारदात को अंजाम देने के बाद दूसरी जगह चला गया। पुलिस ने साइबर क्राइम की टीम के सहयोग से गिरोह का पता लगाया तो इसमें शामिल महिलाएं गोरखपुर और संत कबीरनगर की रहने वाली निकलीं। उनके पूरे गिरोह का पता लगाया जा रहा है। डीसीपी पश्चिम आरती सिंह ने बताया कि अभी गिरोह के बारे में पूरी जानकारी नहीं मिली है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस के द्वारा गैंग के आरोपित महिलाओं से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में कैंपियरगंज थानाक्षेत्र के एक गांव के प्रधान की दो पत्नियों का नाम सामने आया है। एक गिरोह की सरगना है, जबकि दूसरी की संलिप्तता की जांच चल रही है। सरगना की बहू की भूमिका भी तलाशी जा रही है।