समलैंगिक एप पर दोस्ती, फिर लूट... , ऑनलाइन फ्रॉड गैंग का पुलिस ने किया भंडाफोड़

Edited By Ramkesh,Updated: 04 Apr, 2025 05:58 PM

friendship on gay app then robbery police busted

शहर में समलैंगिक डेटिंग एप के माध्यम से लोगों से लूटपाट करने वाले गैंग का पर्दाफाश हुआ है। नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी ग्राइंडर नामक एप का इस्तेमाल करके युवकों से संपर्क करते थे। फिर...

ग्रेटर नोएडा( गौरव गौर ):  शहर में समलैंगिक डेटिंग एप के माध्यम से लोगों से लूटपाट करने वाले गैंग का पर्दाफाश हुआ है। नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी ग्राइंडर नामक एप का इस्तेमाल करके युवकों से संपर्क करते थे। फिर उन्हें मिलने के बहाने किसी सुनसान जगह बुलाकर उनसे पैसे और कीमती सामान लूट लेते थे। गिरफ्तार किए गए युवकों के नाम अर्पित (निवासी इटावा) और प्रिंस (निवासी मैनपुरी) हैं।

 कैसे हुआ खुलासा?
ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि एक युवक ने पुलिस में शिकायत दी थी कि कुछ लोगों ने उससे मिलकर एक लाख रुपये लूट लिए। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और मुखबिरों की मदद से आरोपियों को ढूंढ निकाला। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे लंबे समय से इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे और इसके लिए ग्राइंडर एप का लगातार इस्तेमाल करते थे। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

 क्या होता है डेटिंग एप ?
ग्राइंडर (Grindr) एक ऐसा ऐप है जो LGBTQ+ समुदाय के लोगों, विशेषकर समलैंगिक, उभयलिंगी और ट्रांसजेंडर लोगों को एक-दूसरे से मिलने और बातचीत करने के लिए एक मंच प्रदान करता है। यह एक स्थान-आधारित सोशल नेटवर्किंग और ऑनलाइन डेटिंग ऐप है। यह ऐप मुख्य रूप से समलैंगिक, उभयलिंगी, क्वीर और ट्रांसजेंडर लोगों के लिए बनाया गया है। यह ऐप iOS और Android दोनों डिवाइस पर उपलब्ध है। इस ऐप को उपयोगकर्ताओं अपनी GPS स्थिति का उपयोग करके एक व्यक्तिगत प्रोफ़ाइल बनाने और उसे साझा करने की अनुमति देता है। उपयोगकर्ता अपनी प्रोफ़ाइल में अपनी पसंद के अनुसार जानकारी और तस्वीरें जोड़ सकते हैं। उपयोगकर्ता ऐप के माध्यम से अन्य उपयोगकर्ताओं के साथ चैट कर सकते हैं, फोटो, वीडियो और वॉयस मैसेज भेज सकते हैं। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!