mahakumb

हिस्ट्रीशीटर को युवक ने नहीं किया 'सलाम', दबंग ने धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट, इलाके में फैली सनसनी

Edited By Purnima Singh,Updated: 22 Jan, 2025 06:24 PM

the history sheeter killed young man as he did not salute

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक बेहद चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक हिस्ट्रीशीटर ने सैनी समाज के एक व्यक्ति की महज इस बात पर हत्या कर दी कि उसने दबंग को 'सलाम' नहीं किया था। युवक की हत्या से पूरे गांव में तनाव व्याप्त है। जिसे देखते हुए...

बिजनौर : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक बेहद चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक हिस्ट्रीशीटर ने सैनी समाज के एक व्यक्ति की महज इस बात पर हत्या कर दी कि उसने दबंग को 'सलाम' नहीं किया था। युवक की हत्या से पूरे गांव में तनाव व्याप्त है। जिसे देखते हुए बड़ी संख्या में गांव में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। 

जानें पूरा मामला 
पूरा मामला बिजनौर के गांव गांवड़ी बुजुर्ग का है। जहां दबंग हिस्ट्रीशीटर डालचंद ने एक सैनी समाज के विजयपाल सिंह की सिर्फ इस बात से नाराज होकर हत्या कर दी, क्योंकि उसने उसको 'सलाम' नहीं किया था। मिली जानकारी के मुताबिक 2 दिन पहले किसी बात को लेकर विजयपाल सिंह की गांव के दबंग और हिस्ट्रीशीटर बदमाश डालचंद के बेटे से कहासनी हो गई थी। इसके बाद मंगलवार को दबंग डालचंद अपने साथी जसमीत के साथ विजयपाल सैनी के खेत से पास से गुजर रहा था। तभी विजयपाल सैनी ने उसको 'सलाम' नहीं किया। इस बात से नाराज होकर दबंग डालचंद ने उसी समय गन्ना काटने वाले धारदार हथियार से विजयपाल सैनी के सिर पर हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया और उसकी मौत हो गई।

हिस्ट्रीशीटर पर आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज 
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। गांव में तनाव के माहौल को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई। हिस्ट्रीशीटर को भी हिरासत में ले लिया गया है।  जबकि उसका साथी जसमीत अभी फरार है। उसकी भी तलाश जारी है। जल्द ही उसको भी हिरासत में लिया जाएगा। एसपी सिटी संजीव वाजपेई के अनुसार डालचंद एक हिस्ट्रीशीटर है। उस पर बिजनौर कोतवाली सहित अन्य थानों में हत्या सहित आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।  


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!