Edited By Ramkesh,Updated: 27 Mar, 2025 02:56 PM

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मिर्जापुर में बीएलजे ग्राउंड में आयोजित सेवा सुरक्षा व सुशासन के नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए मिर्जापुर पहुंचे। जहां पर उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान...
मिर्जापुर (बृजलाल मौर्य): मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मिर्जापुर में बीएलजे ग्राउंड में आयोजित सेवा सुरक्षा व सुशासन के नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए मिर्जापुर पहुंचे। जहां पर उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान योगी ने उत्तर प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई।सीएम ने कहा कि पिछली सरकार ने मिर्जापुर को प्यासा रखा। भाजपा सरकार में विंध्यवासिनी कॉरिडोर का निर्माण हुआ। पीएम मोदी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश में विकास हो रहा है। मां विंध्यवासिनी के नाम यूनिवर्सिटी बनी है। प्रदेश में हर जल योजना के तहत सभी को जल मिलेगा। अब विकास की प्रक्रिया बाधित नहीं होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा, “25 वर्ष की आयु से ऊपर के लोगों को याद होगा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश की लोक व्यवस्था पर उपद्रव और माफिया का राज था।” उन्होंने जोर दिया कि यह स्थिति युवाओं, किसानों और आम लोगों के लिए विशेष रूप से गंभीर थी और इनमें से कई हतास थे। युवाओं के सामने पहचान का संकट था, किसान आत्महत्या किया करते थे और गरीब भूख से मरते थे।
इसके उलट, मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार में हुई प्रगति को रेखांकित करते हुए कहा, “यह वही राज्य है जहां युवाओं को नौकरी नहीं मिलती थी और जब वे इस प्रदेश से बाहर जाते तो उनके सामने पहचान का संकट था।” विकास का विरोध करने में विपक्ष की भूमिका का जिक्र करते हुए उन्होंने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की आलोचना की।
संबोधन के बाद फिर मां विंध्यवासिनी मंदिर पहुंचकर दर्शन पूजन करने के बाद मड़िहान तहसील के देवरी निर्माणाधीन मां विंध्यवासिनी राज्य विश्वविद्यालय पहुंचकर कर निरीक्षण और कार्य प्रगति के बारे जानकारी ली। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा, मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, चुनार विधायक अनुराग सिंह, छानबे विधायक रिंकी कोल,मझवां विधायक सूचिस्मिता मौर्य, एमएलसी विनीत सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया, जिला कोऑपरेटिव जिला अध्यक्ष जगदीश सिंह पटेल के साथ जनपद के अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।