Edited By Imran,Updated: 04 Apr, 2025 02:44 PM

यूपी की राजधानी में रीलबाजों के द्वारा पुलिस को लगातार चुनौतियां दी जा रही है। नियम-कानून की धज्जियां उड़ाते हुए स्टंटबाजी और रील बना रहे हैं। लखनऊ में एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें चलती गाड़ी की छत पर बैठकर स्टंट करता दिखाई दे रहा है।
लखनऊ ( सत्या सिंह ): यूपी की राजधानी में रीलबाजों के द्वारा पुलिस को लगातार चुनौतियां दी जा रही है। नियम-कानून की धज्जियां उड़ाते हुए स्टंटबाजी और रील बना रहे हैं। लखनऊ में एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें चलती गाड़ी की छत पर बैठकर स्टंट करता दिखाई दे रहा है।
रीलबाज युवक थाना चौक क्षेत्र का बताया जा रहा है। सूत्रों की माने तो युवक के ऊपर गंभीर धाराओं में कई मुकदमे भी दर्ज। कई मुकदमे होने के बाद भी खुलेआम दबंग किस्म के युवक पुलिस को चुनौती दे रहा है। चलती गाड़ी की छत पर बैठकर रील बना कर खुद अपनी आईडी से पोस्ट भी किया है।
वक़्फ़ बोर्ड बिल पास होने के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है इसी बीच मे डीसीपी वेस्ट को ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए दी खुली चुनौती।