Edited By Imran,Updated: 23 Jan, 2025 05:31 PM
महाकुंभ में अनेक-अनेक बाबा, साधु और संतो का आगमन हो रहा है। इसी बीच एक और बाबा आए हैं जो फेमस हो रहे हैं, क्योंकि इनके झोले में कमंडल भभूत नहीं है बल्कि एप्पल का लैपटॉप-आईफोन और माइक है। इन्हें अब लोग डिजिटल बाबा के नाम जान रहे हैं।
प्रय़ागराज: महाकुंभ में अनेक-अनेक बाबा, साधु और संतो का आगमन हो रहा है। इसी बीच एक और बाबा आए हैं जो फेमस हो रहे हैं, क्योंकि इनके झोले में कमंडल भभूत नहीं है बल्कि एप्पल का लैपटॉप-आईफोन और माइक है। इन्हें अब लोग डिजिटल बाबा के नाम जान रहे हैं।
दरअसल, पढ़ाई के दौरान 17 साल के लड़के को रंगमंच की दुनिया पसंद आई। अभिनेता बनने की चाह में वह मुंबई पहुंच गया, लेकिन वहां भी मन नहीं लगा। अब मोह त्यागकर बाबा बन गया। उम्र 34 साल हो गई है। वह महाकुंभ मेले में सनातन की जानकारी युवा पीढ़ी को दे रहे हैं। मेले में लोग उन्हें डिजिटल बाबा कह कर पुकारते हैं।
इनके झोले मे भिक्षा पात्र, कमंडल और भभूत नहीं, बल्कि डिजिटल उपकरण हैं। एपल का लैपटॉप, आईफोन और हाईटेक माइक और दूसरे गैजेट हैं। बाबा मूलत: देवरिया के रहने वाले हैं। उनका नाम रमाशंकर मिश्रा है। सोशल मीडिया पर 3.15 लाख फालोअर्स हैं।