बरेली में कस्टमर बनकर हुक्का बार पर SP सिटी ने मारी रेड:  3 महिलाओं समेत 13 गिरफ्तार, 7 हुक्का बार सील; हिंदू संगठनो में शामिल एक महिला भी अरेस्ट

Edited By Mamta Yadav,Updated: 04 Apr, 2025 09:13 PM

sp city raided a hookah bar in bareilly posing as a customer 13 arrested

शहर के पॉश इलाके के डीडीपुरम में हुक्का बार और कैफे की आड़ में बीयर व शराब परोसी जा रही थी। गोपनीय सूचना के आधार पर एसपी सिटी मानुष पारीक ने सीओ पंकज श्रीवास्तव के साथ छापा मारकर सात हुक्का बार को सील कर दिया। इस दौरान तीन महिलाओं और दस पुरुषों को...

Bareilly News, (मो. जावेद खान): शहर के पॉश इलाके के डीडीपुरम में हुक्का बार और कैफे की आड़ में बीयर व शराब परोसी जा रही थी। गोपनीय सूचना के आधार पर एसपी सिटी मानुष पारीक ने सीओ पंकज श्रीवास्तव के साथ छापा मारकर सात हुक्का बार को सील कर दिया। इस दौरान तीन महिलाओं और दस पुरुषों को गिरफ्तार किया गया साथ ही 7 हुक्का बार को साल कर दिया है। पकड़े गए लोगों में एक महिला हिंदूवादी संगठनों से जुड़ी बताई जा रही है।
PunjabKesari
एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस हेल्पलाइन पर गुरुवार रात डीडीपुरम क्षेत्र में हुक्का बार में शराब व अन्य मादक पदार्थों के परोसे जाने की शिकायत मिली थी। इस पर सीओ और प्रेमनगर इंस्पेक्टर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए सात हुक्का बार पर छापा मारा। मौके पर हुक्का बार की आड़ में बीयर और शराब परोसी जाती मिली। मौके पर आबकारी विभाग को बुलाकर हुक्का बार के लाइसेंस की जांच कराई गई, जिसके बाद सातों हुक्का बार को सील कर दिया गया। बताया जा रहा है कि प्रेमनगर क्षेत्र में एक महिला नेता अपनी सहेली के साथ कैफे की आड़ में फ्लेवर्ड हुक्का और नशे का अवैध कारोबार चला रही थी। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस ने सात हुक्का बार पर एक साथ छापा मारा और कुल 13 लोगों को हिरासत में लिया।
PunjabKesari
एसपी सिटी ग्राहक बनकर पहुंचे, तो देखा कि हुक्का बार कैफे और रेस्टोरेंट की आड़ में संचालित हो रहे थे। ग्राउंड फ्लोर पर कैफे था, जबकि बेसमेंट में हुक्का बार चलाया जा रहा था, जहां युवाओं को बैठाकर फ्लेवर्ड हुक्के और शराब परोसी जाती थी। तेज म्यूजिक, छोटे केबिन्स और अंधेरे माहौल में नाबालिग लड़के-लड़कियों को भी प्रवेश दिया जा रहा था। पुलिस के छापा मारते ही कैफे में भगदड़ मच गई। लड़के-लड़कियां भागते नजर आए, लेकिन पुलिस ने ग्राहकों को नहीं पकड़ा और कार्रवाई कैफे मालिकों और स्टाफ तक सीमित रही। मौके से 9 हुक्के जब्त किए गए।
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!