सोनी चौरसिया ने तोड़ा अपना रिकार्ड, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के करीब पहुंचीं

Edited By ,Updated: 08 Apr, 2016 03:26 PM

sony chaurasia his record broken by the guinness world records came close to

गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए पिछले कई दिनों से मंच पर नाच रहीं काशी की सोनी चौरसिया ने एक और उपलब्धि अपने नाम की है।

वाराणसी: गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए पिछले कई दिनों से मंच पर नाच रहीं काशी की सोनी चौरसिया ने एक और उपलब्धि अपने नाम की है। सोनी चौरसिया ने अपने ही बनाए रिकार्ड को तोड़ दिया है। वह पिछले 91 घंटे से मंच पर नाच रही हैं। इससे पहले सोनी चौरसिया ने लगातार 87 घंटे 18 मिनट नाचने का रिकार्ड बनाया था। 

 
पिछली बार रिकार्ड बनाने से चूक गईं थीं सोनी चौरसिया 
पिछली बार गिनीज बुक ऑफ़ वल्र्ड रिकॉर्ड बनाने से चूकीं काशी की सोनी चौरसिया मंच पर जी जान से नाच रही है। चौरसिया 4 अप्रैल को शाम पांच बजे से लगातार नाच रही हैं। मंच के सामने मौजूद दर्शकों की तालियां उसके हौसले को लगातार बढ़ाने का काम कर रही हैं। सोनी के अभियान पर नजर रखने के लिए गिनीज बुक की टीम भी मंच पर मौजूद है। 

अवश्य पूर्ण होगा इस बार सपना 
सोनी का विश्वास है कि जो सपना एक बार टूट गया था वह अवश्य पूर्ण होगा। सोनी चौरसिया ने इस बार कथक का वल्र्ड रिकार्ड बनाने के लिए मोहनसराय स्थिल माउंट लिट्रा जी स्कूल को चुना है जहां पर वह तीन दिन तक लगातार कथक करने का अभ्यास भी कर चुकी हैं। काशी की जनता को एक बार फिर सोनी से उम्मीद जाग गयी है कि वह गिनीज बुक में नाम दर्ज करा कर देश व काशी का सम्मान बढ़ायेगी। सोनी चौरसिया ने पहले भी वल्र्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए लगातार कथक किया गया। आर्य महिला पीजी कालेज में 14 से 17 नवम्बर तक सोनी ने 87 घंटे 18 मिनट तक कथक किया था लेकिन थकान हो जाने के चलते वह गिर गयी थी और वल्र्ड रिकॉर्ड बनाने का सपना टूटा था। इस बार सोनी का मानना है कि वह अपना सपना अवश्य पूर्ण करेगी। 
 
इस बार बदली रणनीति 
सोनी चौरसिया ने वल्र्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए अपनी रणनीति बदल दी है। पिछली बार वह तेजी से कथक कर रही थी, लेकिन इस बार कथक करने की रफ्तार कम होगी, जिससे उसकी ऊर्जा बची रहे।
 
केरल की मोहिनी अट्टम के नाम दर्ज है रिकार्ड
गिनीज बुक में अभी केरल की मोहिनी अट्टम की नृत्यांगना हेमलता के नाम 123 घंटे 15 मिनट का लगातार नृत्य रेकॉर्ड दर्ज है। 
 
क्या कहते हैं सोनी के फिटनेस गुरु 
सोनी के फिटनेस गुरु राजेश डोगरा उसके नाश्ते से लेकर भोजन तक पर चौबीस घंटे ध्यान दे रहे हैं। गिनीज बुक रेकॉर्ड के लिए निर्धारित हर एक घंटे पर पांच मिनट के ब्रेक में से भी समय बचाकर सोनी अपने हौसले का परिचय दे रही है। इससे पहले सोनी 24 घंटे लगातार नृत्य कर 2010 में 'लिम्का बुक ऑफ रेकॉर्ड' में अपना नाम दर्ज करवा चुकी है। जिस हिसाब से सोनी अपने प्रदर्शन को जज्बे के साथ निभा रही है, उसे से 9 अप्रैल को रात 10 बजे तक वह यह रेकॉर्ड अपने नाम कर सकती है।
 
सोनी के नाम पहले दर्ज है ये रिकार्ड
इससे पहले सोनी 24 घंटे लगातार नृत्य कर 2010 में 'लिम्का बुक ऑफ रेकॉर्ड' में अपना नाम दर्ज करवा चुकी है।   

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!