mahakumb

PVR में अचानक पहुंचकर Sonu Sood ने फैंस को किया सरप्राइज, बोले- 'कमाल के हैं यहां के लोग

Edited By Purnima Singh,Updated: 23 Jan, 2025 07:24 PM

sonu sood surprised fans by suddenly arriving in pvr

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और समाजसेवी सोनू सूद ने एक बार फिर अपने फैंस के दिलों में खास जगह बना ली है। वह उत्तर प्रदेश के बरेली पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी हालिया रिलीज फिल्म “फतेह” का प्रमोशन किया। यह फिल्म 10 जनवरी 2025 को रिलीज हुई थी और तभी से यह...

बरेली (जावेद खान) : बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और समाजसेवी सोनू सूद ने एक बार फिर अपने फैंस के दिलों में खास जगह बना ली है। वह उत्तर प्रदेश के बरेली पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी हालिया रिलीज फिल्म “फतेह” का प्रमोशन किया। यह फिल्म 10 जनवरी 2025 को रिलीज हुई थी और तभी से यह देशभर के सिनेमाघरों में छाई हुई है। फिल्म को दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है।

थियेटर में अचानक पहुंचे सोनू सूद
बरेली के फीनिक्स मॉल स्थित PVR सिनेमा में “फतेह” का शो चल रहा था। फिल्म के दौरान, सोनू सूद ने बिना किसी पूर्व सूचना के अपने फैंस को सरप्राइज़ देने का फैसला किया। जैसे ही सोनू थिएटर में दाखिल हुए, वहां मौजूद दर्शकों का उत्साह देखते ही बना। पूरा हॉल तालियों और उत्साहपूर्ण आवाज़ों से गूंज उठा।

दर्शकों ने सोनू सूद को देखकर जोरदार चीयर करना शुरू कर दिया। हर कोई उनके साथ सेल्फी लेने और सोशल मीडिया के लिए रील बनाने की होड़ में दिखाई दिया। सोनू ने भी अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया और हर एक फैन के साथ फोटो क्लिक करवाई।

सोनू सूद ने फैंस को बताया खास
मीडिया से बातचीत करते हुए सोनू सूद ने बरेली की जनता का दिल से धन्यवाद किया। उन्होंने कहा, “बरेली के लोग कमाल के हैं। यहां आकर मुझे बहुत प्यार मिला। मेरी हमेशा से इच्छा थी कि मैं बरेली आकर अपने फैंस से मिलूं। जब ‘फतेह’ रिलीज़ हुई थी, तब ही हमने सोचा था कि बरेली में प्रमोशन करना चाहिए। आज यहां के फैंस का जोश और प्यार देखकर मैं बेहद खुश हूं। यही फैंस हमें इस मुकाम तक लाते हैं, और मैं इनका हमेशा आभारी रहूंगा।”

फतेह” को मिल रही है शानदार सफलता
सोनू सूद की यह फिल्म “फतेह” एक्शन, ड्रामा और देशभक्ति से भरपूर है। रिलीज के बाद से ही फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। खास बात यह है कि फिल्म के दमदार डायलॉग्स और सोनू के अभिनय को खूब सराहा जा रहा है।

बरेली में हुआ स्टार का भव्य स्वागत
सोनू सूद के आगमन पर बरेली के फैंस ने उनका जबरदस्त स्वागत किया। फीनिक्स मॉल के बाहर और अंदर बड़ी संख्या में लोग उनके एक दीदार के लिए इकट्ठा हुए। उनके फैंस ने ढेर सारे पोस्टर और बैनर तैयार किए थे, जिन पर “हमारे असली हीरो” जैसे संदेश लिखे हुए थे।

सोनू सूद का सामाजिक कार्य और उनके फैंस से जुड़ाव
सोनू सूद सिर्फ एक फिल्म अभिनेता नहीं, बल्कि एक ऐसे समाजसेवी हैं, जिन्होंने COVID-19 महामारी के दौरान लाखों लोगों की मदद करके देशभर में अलग पहचान बनाई। उनकी दरियादिली और आम लोगों के प्रति जुड़ाव ही उन्हें बाकी सितारों से अलग बनाती है।

सोनू सूद का संदेश
सोनू सूद ने अंत में अपने फैंस से अपील की कि वे उनकी फिल्म “फतेह” को जरूर देखें और इसी तरह अपना प्यार बनाए रखें। उन्होंने कहा, “आपका प्यार और समर्थन ही हमारी असली ताकत है।”
बरेली में सोनू सूद की मौजूदगी और “फतेह” के प्रमोशन का यह दिन न केवल उनके फैंस के लिए यादगार रहा, बल्कि शहर के लिए भी एक खास पल बन गया।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!