mahakumb

दो दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 150 से ज्यादा लोगों ने लिया चिकित्सकीय परामर्श

Edited By Ramkesh,Updated: 23 Jan, 2025 06:44 PM

more than 150 people took medical consultation in the two day free health camp

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित अवध क्षेत्र में मौसम ने गुरुवार को अचानक यू-टर्न लिया। दो दिन धूप खिलने से पारा उछला, जो गुरुवार सुबह घने कोहरे और ठंड के साथ एकदम से बढ़ गया। इससे गलन और ठिठुरन बढ़ गई।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित अवध क्षेत्र में मौसम ने गुरुवार को अचानक यू-टर्न लिया। दो दिन धूप खिलने से पारा उछला, जो गुरुवार सुबह घने कोहरे और ठंड के साथ एकदम से बढ़ गया। इससे गलन और ठिठुरन बढ़ गई। लोग अलाव के पास बैठकर ठंड से बचाव करते नजर आए। अचानक बदले मौसम ने एक बार फिर ठंड का एहसास कराया है। इसी के मद्देनज़र द होप फाउंडेशन ने मुंशीपुलिया स्थित 15 बेड के अस्थायी रैन बसेरे में फिर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। बुधवार को फाउंडेशन के तत्वावधान व राजकीय नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज (लखनऊ) के सौजन्य से नि:शुल्क होम्योपैथिक स्वास्थ्य शिविर लगाया गया था। वहीं, गुरुवार को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय (लखनऊ) के सौजन्य से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर व दवा वितरण का आयोजन किया गया।

PunjabKesari

दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का 150 से ज्यादा राहगीरों ने उठाया लाभ
द होप फाउंडेशन के तत्वावधान व राजकीय नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज (लखनऊ) एवं मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय (लखनऊ) के सौजन्य से आयोजित किए गए दो दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 150 से ज्यादा राहगीरों, मजदूरों, रेड़ी-पटरी दुकानदारों आदि ने पंजीकरण कराया और स्वास्थ्य संबधित परामर्श लिया। सीएमओ कार्यालय (लखनऊ) द्वारा भेजी गई टीम में डॉ. दिग्विजय सिंह, फार्मासिस्ट भूपेन्द्र सिंह और राबिता मौजूद रहीं। डॉ. दिग्विजय सिंह ने बताया कि इस तरह के शिविरों के माध्यम से कहीं न कहीं जनता में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। सभी को स्वास्थ्य के प्रति गंभीर होना जरूरी है। उन्होंने बताया, आज के शिविर में जोड़ों के दर्द, खांसी, पेट से जुड़ी समस्याओं आदि की शिकायतें लेकर लोग पहुंचे थे। इन्हें समुचित परामर्श दिया गया व गंभीर मरीजों को सीएचसी इंदिरा नगर में रेफर किया गया है।  

कोई भी इलाज से वंचित न रहे, यही है हमारा प्रयास
द होप फाउंडेशन के प्रबंध निदेशक दिव्यांशु कुमार ने राजकीय नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज (लखनऊ) एवं मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय (लखनऊ) के सहयोग को सराहा है। उन्होंने बताया कि हमारा निरंतर यही प्रयास रहेगा कि कोई भी इलाज से वंचित न रह जाए। इस तरह के नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों को लखनऊ के कोने-कोने तक पहुंचा ही हमारा लक्ष्य रहेगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!