Edited By Ajay kumar,Updated: 10 Dec, 2023 10:54 PM
जिला कारागार में बंद आजम खां से बेटे अदीब ने तीसरी बार मुलाकात की है। रामपुर से आये बेटे अदीब के साथ आजम के करीबी सलीम और फरहान अली ने भी बेटे के साथ जेल में आजम से मुलाकात करते हुए उनका हाल जाना।
सीतापुर: जिला कारागार में बंद आजम खां से बेटे अदीब ने तीसरी बार मुलाकात की है। रामपुर से आये बेटे अदीब के साथ आजम के करीबी सलीम और फरहान अली ने भी बेटे के साथ जेल में आजम से मुलाकात करते हुए उनका हाल जाना।
आजम की आंखें हुईं नम
बेटे ने मुलाकात के दौरान आजम को जेल में कुछ जरूरी चीजें और गर्म कपड़े भी दिए। जेल सूत्रों की मानें तो बेटे से मुलाकात के दौरान पत्नी तंजीम और बेटे अब्दुल्ला का हाल जानते हुए आजम की आंखें नम हो गईं। बेटे अदीब ने पिता से स्वास्थ्य और दवाइयों के समय पर लेने की जानकारी ली। जेल से वापस निकलकर मीडिया से बचते हुए अदीब वापस रवाना हो गये।
आजम और पत्नी तंजीम सहित बेटे अब्दुल्ला को 7-7 साल की सजा
रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने आजम और पत्नी तंजीम सहित बेटे अब्दुल्ला को 7-7 साल की सजा सुनाई थी। 22 अक्टूबर की सुबह आजम को सीतापुर जेल में शिफ्ट कर दिया गया था। बीती 25 अक्टूबर को बेटे अदीब ने आजम से जेल में पहली मुलाकात और 14 नवंबर को दूसरी मुलाकात की थी। शनिवार की दोपहर बेटे अदीब ने आजम से जेल में तीसरी बार मुलाकात कर पिता का हाल जाना है।