Edited By Purnima Singh,Updated: 01 Apr, 2025 02:21 PM

उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी के सदर कोतवाली क्षेत्र की कीरतपुर काशीराम कॉलोनी में बीती देर रात उस समय कॉलोनी के निवासियों और पुलिस की पानी की टंकी के पास भीड़ जमा हो गई जिस समय अपनी प्रेमिका से मिलने को बेताब प्रेमी शोले फिल्म की तरह अपने प्रेम का...
मैनपुरी (आफाक अली खान) : उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी के सदर कोतवाली क्षेत्र की कीरतपुर काशीराम कॉलोनी में बीती देर रात उस समय कॉलोनी के निवासियों और पुलिस की पानी की टंकी के पास भीड़ जमा हो गई जिस समय अपनी प्रेमिका से मिलने को बेताब प्रेमी शोले फिल्म की तरह अपने प्रेम का इजहार करते हुए पानी की टंकी पर चढ़ गया और अपनी प्रेमिका को चीख चीख कर बुलाने लगा। हालांकि उसकी आवाज़ को सुन तमाम कॉलोनी वासियों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। कॉलोनी के निवासियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने काफी देर प्रेमी को उतारने का प्रयास किया लेकिन प्रेमी ऊपर से नहीं उतरा। लेकिन प्रेमिका के सामने आते ही प्रेमी नीचे उतरा।
प्रेमी के बेहोश होते ही दहाड़े मारकर रोने लगी प्रेमिका
बता दें कि नीचे उतरते ही प्रेमी बेहोश हो गया। प्रेमी के बेहोश होते ही प्रेमिका दहाड़े मार मार कर रोने लगी और लोगों से मिन्नते करने लगी की कोई पानी लाकर दे दो। बताया जा रहा है कि इस घटनाक्रम को देखकर प्रेमी और प्रेमिका के दोनों के परिजन मौके पर पहुंच गए लेकिन कोई भी उनके पास पहुंचने की जहमत नहीं उठा रहा था। हालांकि घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद प्रेमी होश में आया और प्रेमिका प्रेमी से लिपट गई और कभी बाबू कभी सैयां कभी बच्चा कहकर उसे पुकारने लगी। जिसके बाद पुलिस एक्टिव हुई और मौके पर दलबल के साथ पहुंच गई।
पुलिस ने प्रेमी को हिरासत में ले लिया
हालांकि यह ड्रामा काफी देर तक चला। इसके बाद पुलिस दोनों को लेकर कोतवाली पहुंच गई। जिसके बाद प्रेमी और प्रेमिका के परिजन और उनके साथी भी कोतवाली में पहुंच गए। कोतवाली पर बीते देर रात काफी भीड़ जमा हो गयी। वीडियो वायरल हो जाने के बाद प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी के खिलाफ तहरीर दे दी। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर प्रेमी को हिरासत में ले लिया। वहीं प्रेमिका द्वारा परिजनों के काफी देर समझाए जाने के बाद भी ना मानने पर उसे वन स्टाफ सेंटर भेज दिया गया। इसके बाद कोतवाली से भीड़ हटी।
लड़की को भेजा गया वन स्टाफ सेंटर
मामले को लेकर कोतवाली प्रभारी फतेह बहादुर सिंह भदोरिया ने बताया की लड़की के परिजनों की तहरीर के आधार पर लड़के के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। लड़के को हिरासत में ले लिया गया है। वहीं लड़की को वन स्टाफ सेंटर भेजा गया है।