'उसको औरत का नशा था...', साहिल की नानी ने किए चौंकाने वाले खुलासे, बताया साहिल ने क्यों खेला खूनी खेल

Edited By Purnima Singh,Updated: 27 Mar, 2025 01:58 PM

sahil s grandmother made shocking revelations

यूपी के मेरठ जिले के चर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड मामले में आरोपी पत्नी मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल जेल की सलाखों के पीछे अपने दिन गुजार रहे हैं। इस मामले में सौरभ का परिवार और मुस्कान के परिजनों की प्रतिक्रिया सामने आ रही थी। लेकिन साहिल के...

मेरठ : यूपी के मेरठ जिले के चर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड मामले में आरोपी पत्नी मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल जेल की सलाखों के पीछे अपने दिन गुजार रहे हैं। इस मामले में सौरभ का परिवार और मुस्कान के परिजनों की प्रतिक्रिया सामने आ रही थी। लेकिन साहिल के परिजनों का कुछ पता नहीं चल रहा था। वहीं मेरठ स्थित साहिल के घर पर ताला लगा हुआ है। लेकिन अब साहिल की नानी ने सामने आकर इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

साहिल की नानी ने लिया सौरभ का पक्ष 
बुधवार को साहिल की नानी मेरठ जेल में बंद उससे मिलने पहुंचीं थीं। वह बुलंदशहर से मेरठ आईं थीं। बता दें कि साहिल की नानी ने इस मामले में उससे ज्यादा सौरभ का पक्ष लिया। उन्होंने कहा कि मुझे साहिल से ज्यादा दुख तो सौरभ का है। सौरभ के साथ जो हुआ, अच्छा नहीं हुआ। मीडिया से बातचीत में उन्होंने साहिल से जुड़े कई खुलासे किए।   उन्होंने बताया कि वह साहिल के नए नए कपड़े और नमकीन लेकर आईं हैं। 

साहिल को था औरत का नशा - नानी 
इसके अलावा जब उनसे साहिल के पिता को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'वो तो महीने-दो महीने में ही आते हैं, नोएडा में रहते हैं। अब वो आएंगे या नहीं, ये मैं नहीं बता सकती।' साहिल नशे का आदी है यह बात साफ हो चुकी है। लेकिन उसे ड्रग्स के अलावा किसका नशा था इसका खुलासा साहिल की दादी ने किया है। उन्होंने कहा कि उसे दो-दो नशे हो गए थे। एक तो नशे का नशा और दूसरा औरत का नशा। ये सबसे बड़ा नशा हो गया। हो सकता है इसी वजह से ये सब हुआ हो।

नियमानुसार की मुलाकात 
जिले के वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि साहिल की नानी ने नियम के अनुसार साहिल से मुलाकात की पर्ची लगाई थी। जेल मैनुअल के मुताबिक आरोपी के परिजनों को उससे मिलने की अनुमति होती है। इस श्रेणी में नानी भी शामिल हैं। इसलिए उन्हें मिलने दिया गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!