Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 23 Nov, 2020 11:37 AM

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के खुर्जा नगर में रोडवेज अड्डे के निकट बजरंग दल के युवकों ने एक ही संप्रदाय के दूसरे गुट के युवक को घेरकर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ प्रहार किया इस दौरान गोलियां भी चली। गोली पीड़ित युवक के हाथ में लगी है। पुलिस ने बजरंग दल के...
बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के खुर्जा नगर में रोडवेज अड्डे के निकट बजरंग दल के युवकों ने एक ही संप्रदाय के दूसरे गुट के युवक को घेरकर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ प्रहार किया इस दौरान गोलियां भी चली। गोली पीड़ित युवक के हाथ में लगी है। पुलिस ने बजरंग दल के प्रांतीय संयोजक समेत 8 के विरुद्ध मुकदमा कायम कर लिया है पीड़ित युवक की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र से सटे ग्राम किला मेवई निवासी मनोज मार्शल शनिवार की देरशाम रोडवेज बस अ्डा से खुर्जा होकर अपने गांव जा रहा था। आरोप है हमलावरों ने उसे रास्ते में घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी, जिससे पीड़ति का सिर फट गया और जमीन पर गिर गया। पुलिस ने पीड़ित के परिजनों को सूचना देकर उसे खुर्जा के कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया। पीड़ित ने बताया है कि हिन्दुवादी संगठन से जुड़ा नेता प्रवीण भाटी और उसके साथियों ने साथ रंजिशन हमला किया। आरोपियों कि धरपकड़ की कोशिशें जारी हैं।