Edited By Ramkesh,Updated: 17 Dec, 2024 07:43 PM
जिले में एक तेज रफ्तार टैंकर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो युवतियों समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनोज कुमार अवस्थी ने मंगलवार को बताया कि मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र के बरेली-इटावा मार्ग पर कटरा की ओर...
शाहजहांपुर: जिले में एक तेज रफ्तार टैंकर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो युवतियों समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनोज कुमार अवस्थी ने मंगलवार को बताया कि मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र के बरेली-इटावा मार्ग पर कटरा की ओर से आ रही एक मोटरसाइकिल को एक तेज रफ्तार टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि इस घटना में मोटरसाइकिल सवार शम्सुद्दीन (25), गुलबहार (17) एवं रीना (18) की मौके पर ही मौत हो गई।
अवस्थी ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में ले लिया। घटना के बाद टैंकर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया, उसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ये भी पढ़ें:- ‘नेताजी’ को सैल्यूट करना पड़ा महंगा, प्रोटोकॉल के उल्लघन के आरोप में उपनिरीक्षक निलंबित
Azamgarh News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में प्रोटोकॉल का उल्लघन कर नेता को सैल्यूट करने के आरोप में सोमवार को पवई थाने में तैनात एक पुलिस उप निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है। ‘सेल्यूट’ वाला वीडियो वायरल होने के बाद आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के आदेश पर सोमवार को यह कार्रवाई हुई।