Edited By Purnima Singh,Updated: 26 Mar, 2025 12:06 PM

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में उत्तराखंड परिवहन निगम की तेज रफ्तार रोडवेज बस ने एक बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दर्दनाक हादसे में बाइक सवार एक ही परिवार के चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
लखीमपुर खीरी : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में उत्तराखंड परिवहन निगम की तेज रफ्तार रोडवेज बस ने एक बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दर्दनाक हादसे में बाइक सवार एक ही परिवार के चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
अंतिम संस्कार में शामिल होने गया था परिवार
यह दुर्घटना गोला गोकर्णनाथ थाना क्षेत्र के संसारपुर कस्बे के पास की है। मिली जानकारी के अनुसार, भीरा थाना क्षेत्र के शायपुर गांव निवासी शिवकुमार अपने पिता रामौतार, पत्नी राधा और 8 वर्षीय बेटे के साथ परिवार में हुए एक अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे। अंतिम संस्कार से बाइक पर लौटते समय रोडवेज बस ने बाइक में टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में चारों लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को हादसे की जानकारी दी। पुलिस टीम आनन-फानन में मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
बस चालक की तलाश में जुटी पुलिस
इस दर्दनाक हादसे से पीड़ित परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों का कहना है कि अगर बस की रफ्तार धमी होती तो यह हादसा टाला जा सकता था। बता दें कि अब पुलिस बस चालक की तलाश कर रही है।