Edited By Pooja Gill,Updated: 13 Feb, 2025 12:29 PM
![road accident a massive collision between a truck](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_12_26_480759636unnamed-ll.jpg)
शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक भीषण हादसा हो गया। यहां पर एक ट्रक और पिकअप के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि 16 लोग घायल हो गए...
शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक भीषण हादसा हो गया। यहां पर एक ट्रक और पिकअप के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि 16 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। अफरा-तफरी में घायलों को फर्रुखाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यह हादसा कलान थाना क्षेत्र में बदायूं मार्ग पर मदनपुर और बिचौला मार्ग पर बुधवार रात को हुआ। यहां एक ट्रक और पिकअप में टक्कर होने से एक बड़ा हादसा हो गया और चार लोगों की मौत हो गई। हादसा बुधवार की रात करीब 11: 15 बजे हुआ। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पीआरवी की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को फर्रुखाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। वहीं घटना के बाद चालक फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
हादसे में हुई इन लोगों की मौत
जानकारी के अनुसार, पिकअप सवार सभी लोग मजदूरी करने सीतापुर से हरियाणा जा रहे थे। हादसे में श्यामवती (60 वर्ष) पत्नी मोहनलाल निवासी ग्राम कछलिय़ा, थाना टडियावा, हरदोई और शर्मीला (26 वर्ष) पत्नी अरुण निवासी थाना महोली, सीतापुर की मौके पर ही मौत हो गई।
ये लोग हुए घायल
हादसे में रोशन पुत्र प्रसादी निवासी ग्राम नवदिया, थाना पिसावां, सीतापुर, ठाकुर प्रसाद पुत्र नत्थूलाल निवासी ग्राम फकरपुर, थाना पिसावां, जनपद सीतापुर, संगम पुत्र लालता प्रसाद निवासी ग्राम रुकदीनपुर, अरुण पुत्र राजकुमार निवासी थाना महोली (सीतापुर), छोटी बिटिया पत्नी राहुल प्रसाद निवासी ग्राम रमुआपुर, थाना महोली (सीतापुर), रजनेश पुत्र बिरजू निवासी जलालपुर, थाना महोली, जनपद सीतापुर, रेखा पत्नी दिनेश निवासी वजीरनगर, थाना पिसावां, जनपद सीतापुर, संध्या पुत्री अरुण निवासी थाना महोली, जिला सीतापुर, सूर्यांश पुत्र अरुण निवासी थाना महोली, जनपद सीतापुर, शिवानी पुत्री दिनेश निवासी ग्राम वजीरनगर, थाना पिसावां, जनपद सीतापुर, रामू पुत्र दिनेश निवासी ग्राम वजीरनगर, थाना पिसावां, जनपद सीतापुर, रितिका पुत्र राहुल प्रसाद निवासी रमुआपुर, थाना महोली, जनपद सीतापुर, उपेंद्र सिंह पुत्र ऋषिपाल निवासी ग्राम मड्डैया, थाना मोहम्मदी, जनपद खीरी, गोलू पुत्र महेंद्र निवासी सिद्धपुर, थाना खितौला, जनपद खीरी, अरुण पुत्र जगराम निवासी अयारी, थाना टडियावां, हरदोई, कमलकिशोर पुत्र रामू निवासी ग्राम कछलिया, थाना टडियावां, जनपद हरदोई घायल हुए है।