Edited By Ramkesh,Updated: 24 Mar, 2025 03:31 PM

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के नगरा क्षेत्र में रविवार सुबह 20 वर्षीय एक युवती का शव पेड़ से लटका मिला। इस घटना को लेकर आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वर्तमान में नगीना लोक सभा सांसद चंद्रशेखर आजाद ने इस घटना को लेकर योगी सरकार...
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के नगरा क्षेत्र में रविवार सुबह 20 वर्षीय एक युवती का शव पेड़ से लटका मिला। इस घटना को लेकर आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वर्तमान में नगीना लोक सभा सांसद चंद्रशेखर आजाद ने इस घटना को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला और यूपी कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि पेड़ पर केवल युवती का शव नहीं , उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था भी लटकी हुई है!
जमीन से 6 फीट ऊपर पेड़ से लटका मिला शव
बलिया जिले के सरया गुलाब राय गांव में 20 वर्षीय पूजा चौहान का शव पेड़ से लटका मिला। शव जमीन से 6 फीट ऊपर और दोनों हाथ पीछे से बंधे हुए थे। पूजा चौहान की अगले महीने शादी होने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही वह इस निर्मम हत्या का शिकार हो गई।अत्यंत दुखद और दण्डनीय। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम हैं, महिलाएं असुरक्षित हैं, और पुलिस-प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
युवती की 25 अप्रैल को होने वाली थी शादी
अपा को बता दें कि बलिया जिले के नगरा क्षेत्र में 20 वर्षीय एक युवती का शव पेड़ से लटका मिला। पुलिस अधीक्षक (एसपी) ओमवीर सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र के एक गांव में युवती का शव पेड़ से लटका हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए ले भेज दिया गया है। मामले की जांच के लिए पुलिस की 4 टीम बनाई गई हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और प्रथम दृष्टया यह प्रकरण प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है। वहीं, युवती की नानी ने घटनास्थल पर संवाददाताओं को बताया कि उसकी नतिनी की 25 अप्रैल को शादी तय थी।
हत्या कर शव लटकाए जाने की आशंका
उन्होंने कहा कि शव की जिस तरह की स्थिति थी, उससे स्पष्ट है कि उनकी नतिनी ने खुदकुशी नहीं की है, बल्कि इस घटना में कई लोग शामिल हैं। मुझे न्याय चाहिए। दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। एसपी बताया कि युवती के हाथ पीछे से बंधे हुए थे और पैर जमीन से करीब 6 फुट ऊपर थे।
परिजनों की तरफ से मिली नहीं पुलिस को तहरीर
एसपी ने बताया कि युवती के परिजन लखनऊ से आ गए हैं, लेकिन उन्होंने फिलहाल पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी है। क्राइम ब्रांच और सर्विलांस के साथ ही मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि युवती का शव रस्सी के सहारे जामुन के पेड़ से लटकता हुआ मिला। उन्होंने बताया कि युवती घर में अकेले ही रह रही थी। युवती के घर के आसपास जो भी घर है, वह करीब 40-50 मीटर दूरी पर हैं। युवती का एक भाई गुजरात में है और एक बहन शादी के बाद असम में रहती है। फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच शुरू कर दी है।