Edited By Mamta Yadav,Updated: 16 Mar, 2025 12:25 AM

बरेली, डिप्टी एसपी इंटेलिजेंस यशपाल सिंह के सरकारी आवास में होली की रात आग लग गई। आग में सरकारी दस्तावेज, कार सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। घटना के समय डिप्टी एसपी होली को लेकर बहेड़ी क्षेत्र में भ्रमण पर थे। डिप्टी एसपी की तहरीर पर कोतवाली पुलिस...
Bareilly News, (मो. जावेद): बरेली, डिप्टी एसपी इंटेलिजेंस यशपाल सिंह के सरकारी आवास में होली की रात आग लग गई। आग में सरकारी दस्तावेज, कार सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। घटना के समय डिप्टी एसपी होली को लेकर बहेड़ी क्षेत्र में भ्रमण पर थे। डिप्टी एसपी की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। अब आग कैसे लगी पुलिस जांच कर रही है।

बता दें कि डिप्टी एसपी यशपाल सिंह ने बताया कि जेल रोड पर उनका सरकारी आवास है। वह यहां पर अकेले रहते हैं। वह रात होली को लेकर थाना बहेड़ी थाना क्षेत्र में भ्रमण पर गए थे। इसी दौरान उनके आवास में आग लग गई। आग की ऊंची-ऊंची लपटे देख जेल पर तैनात गार्ड ने उन्हें 8 बजकर 21 मिनट पर फोन कर उन्हें घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही वह तुरंत सरकारी बंगले पर पहुंचे, लेकिन तब-तक सबकुछ जलकर राख हो चुका था। उन्होंने बताया कि आग से डबल बेड, सरकारी दस्तावेज, घर में खड़ी अल्टो कार समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकार पर साधा निशाना
घटना के बाद इस मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया। समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, “जब खुद प्रशासन ही सुरक्षित नहीं है, तो आम जनता की सुरक्षा की उम्मीद कैसे की जा सकती है?” उन्होंने भाजपा सरकार पर कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए।

डिप्टी एसपी बोले- शरारती तत्वों ने लगाई आग
डिप्टी एसपी यशपाल सिंह ने घटना को लेकर स्पष्ट किया कि यह पूरी तरह से शरारती तत्वों की हरकत है। उन्होंने बताया कि घटना के समय वह अपनी ड्यूटी पर तैनात थे, इसलिए घर में कोई मौजूद नहीं था। आग की लपटें देख पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी।
गौरतलब है कि यशपाल सिंह इंटेलिजेंस में 27 नवंबर 2021 से तैनात हैं। इससे पहले वो बरेली एलआईयू में भी डिप्टी एसपी रह चुके हैं। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है ताकि पता चल सके कि आग खुद लगी या किसी ने लगाई है।