UP Top Ten: रेव पार्टी के मामले में एल्विश यादव गिरफ्तार, CM Yogi ने स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा को अर्पित की श्रद्धांजलि

Edited By Harman Kaur,Updated: 17 Mar, 2024 06:56 PM

read top ten news of uttarpradesh

UP Top Ten: नोएडा के सेक्टर से 113 से फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है......पढ़ें. यूपी की बड़ी खबरें

UP Top Ten: नोएडा के सेक्टर से 113 से फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, नोएडा में हुई रेव पार्टी में स्नेक बाइट प्रोवाइड कराने के मामले में एल्विश यादव को आरोपी बनाया है। फिलहाल पुलिस पूछकताछ करने के बाद उसे मेडिकल कराने के लिए ले गई है। वहीं मेडिकल होने के बाद ही एल्विश को जेल भेज दिया जाएगा।

CM Yogi ने स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा को अर्पित की श्रद्धांजलि, बोले- उनकी स्मृतियों को कोटि-कोटि नमन!
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज पूर्व मुख्यमंत्री स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। सीएम योगी ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनकी स्मृतियों को कोटि-कोटि नमन किया।

शफीकुरर्हमान बर्क के निधन के बाद संभल सीट पर अटकलों का दौर जारी, किसको टिकट देगी सपा?
चुनाव आयोग ने लोकसभा के चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। लोकसभा क्षेत्र संभल में तीसरे चरण में नौ मई को मतदान होना है। संभल लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी (सपा) के द्वारा घोषित उम्मीदवार डॉ. शफीकुरर्हमान बर्क के निधन के बाद इस सीट पर पार्टी के नए उम्मीदवार के नाम को लेकर अटकलों का दौर जारी है।

'मुसलमानों को ठगने में कांग्रेस नंबर वन पार्टी है', OP राजभर ने कांग्रेस पर जमकर बोला जुबानी हमला
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कांग्रेस को मुसलमान को ठगने वाली सबसे प्रमुख पार्टी करार दिया है। उन्होंने दावा किया है कि देश पर आधी सदी से भी ज्यादा समय तक शासन करने वाली इस पार्टी की नीतियों के कारण सरकारी नौकरियों में मुसलमानों की भागीदारी एक प्रतिशत भी नहीं है।

समाजवादी पार्टी का इतिहास ही दलित / पिछड़ों के साथ धोखा देने का रहा है: सुभासपा
लोकसभा चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान हो गया है, राजनीतिक पार्टियों में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता समाजवादी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का इतिहास दलित / पिछड़ों के साथ धोखा देने का रहा है।

आजमगढ़ उपचुनाव हार गए थे धर्मेंद्र यादव, अखिलेश ने इस बार भाई को जिताने के लिए चला ये बड़ा दांव
केंद्र की सत्ता पर काबिज होने का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर गुजरता है इसलिए देश के सबसे अधिक लोकसभा सीटों वाले इस राज्य में सभी राजनीतिक दल जीत हासिल करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकने की तैयारी में जुट गये हैं। उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के सभी सात चरणों के तहत मतदान होगा।

UP Politics News: कांग्रेस के सिंबल पर कुशीनगर से चुनाव लड़ सकते हैं स्वामी प्रसाद मौर्य, गठबंधन से बातचीत जारी
समाजवादी पार्टी से अलग होकर आरएसएसपी का गठन करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य INDIA गठबंधन के साथ नजर आ सकते हैं। सूत्रों के हवाले से खबर है कि स्वामी प्रसाद मौर्य कांग्रेस के सिंबल पर कुशीनगर विधानसभा से चुनाव लड़ सकते हैं। बता दें कि 10 मार्च को उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने मुलाकात की। इस दौरान दोनों में लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को लेकर चर्चा हुई।

लोकसभा चुनाव 2024: यूपी में PM मोदी के सामने 'उप्र के दो लड़कों' और मायावती की चुनौती, जंग में कौन किसपर पड़ेगा भारी?
केंद्र की सत्ता पर काबिज होने का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर गुजरता है इसलिए देश के सबसे अधिक लोकसभा सीटों वाले इस राज्य में सभी राजनीतिक दल जीत हासिल करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकने की तैयारी में जुट गये हैं। एक तरफ जहां सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के करिश्मे और विभिन्न विकास परियोजनाओं के सहारे सभी सीटों पर जीत का दावा कर रही है।

पुलिस की मेहनत ने बदली यूपी के प्रति दुनिया की अवधारणा, CM योगी ने ऐसे थपथपाई पीठ
पुलिस की कार्यशैली की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि पुलिस द्वारा किये गये बेहतरीन कार्यों का परिणाम है कि आज उत्तर प्रदेश प्रत्येक क्षेत्र में अपने आप को बेहतर साबित करने में सफल हुआ है। प्रदेश को लेकर दुनिया का परसेप्शन भी बेहतरीन हुआ है।

लोकसभा चुनाव का शंखनाद होते ही पुख्ता कानून-व्यवस्था में जुटी पुलिस, हटने लगे पोस्टर-बैनर... बूथों पर रहेगी कड़ी नजर
लोकसभा चुनावों की तारीख का एलान होने के साथ उत्तर प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गयी है वहीं प्रशासनिक अमला भी सतर्क हो गया है। प्रदेश में लागू आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने को लेकर पुलिस ने भी कमर कस ली है। पुलिस मुख्यालय ने इसके लिए कार्ययोजना तैयार कर सभी पुलिस कमिश्नर और पुलिस अधीक्षकों को भेज दिया है। साथ ही कार्ययोजना के मुताबिक कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!