RaeBareli News: अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

Edited By Anil Kapoor,Updated: 05 Nov, 2024 11:46 AM

raebareli news rahul gandhi reached his parliamentary constituency rae bareli

RaeBareli News:लोकसभा में विपक्ष के नेता एवं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मंगलवार को यानी आज (5 नवंबर) अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने नगर निगम द्वारा कराए गए सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन किया।...

RaeBareli News:(अश्वनी कुमार सिंह) लोकसभा में विपक्ष के नेता एवं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मंगलवार को यानी आज (5 नवंबर) अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने नगर निगम द्वारा कराए गए सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन किया। राहुल चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर उतरे और सड़क मार्ग से अपने निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली के लिए रवाना हो गए। अपने इस दौरे पर वह जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में भाग लेंगे। साथ ही कई अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे।

PunjabKesari

राहुल गांधी ने नगर निगम द्वारा डिग्री कॉलेज चौराहे पर किए गए सौंदर्यीकरण कार्य का किया उद्घाटन
मिली जानकारी के मुताबिक, रायबरेली पहुंचकर राहुल ने नगर निगम द्वारा डिग्री कॉलेज चौराहे पर किए गए सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन किया। राहुल की मां सोनिया गांधी लगातार 5 बार रायबरेली से सांसद रह चुकी हैं। इस बार उनके लोकसभा चुनाव नही लड़ने के फैसले के बाद राहुल इस सीट से चुनाव मैदान में उतरे और बड़े अंतर से जीत हासिल की। अमेठी और वायनाड (केरल) से सांसद रह चुके राहुल का रायबरेली से सांसद के रूप में यह पहला कार्यकाल है। हालांकि अपनी मां के लंबे समय से प्रतिनिधित्व के कारण वह पिछले कुछ वर्षों में अक्सर इस क्षेत्र का दौरा करते रहे हैं।

PunjabKesari

'दिशा' बैठक में जन कल्याण से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर की जाएगी चर्चा
आधिकारिक कार्यक्रम के मुताबिक, राहुल रायबरेली में नगर निगम द्वारा डिग्री कॉलेज चौराहे पर किए गए सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन करने के बाद पीएमजीएसवाई (प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना) के तहत सड़कों की आधारशिला रखेंगे और फिर 'दिशा बैठक' में शामिल होंगे। कार्यक्रम के अनुसार इस बैठक में जन कल्याण से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इसमें मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना और अन्य योजनाओं पर भी चर्चा होगी। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के अनुसार संसद सदस्यों, राज्य विधानसभाओं और स्थानीय सरकारों के बीच बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने के लिए दिशा बैठकों की शुरुआत की गई है। रायबरेली में कार्यक्रमों की समाप्ति के बाद राहुल सड़क मार्ग से फुरसतगंज हवाई अड्डे (अमेठी जिले में) जाएंगे और एक विशेष विमान से हैदराबाद के बेगमपेट हवाई अड्डे के लिए रवाना होंगे। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!