PM मोदी ने दिव्यांग नाम देकर दिव्यांगजन के जीवन में परिवर्तन लाने का काम किया: CM योगी

Edited By Mamta Yadav,Updated: 19 Sep, 2023 01:28 AM

pm worked to bring change in the lives of disabled people by naming them divyang

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिव्यांग नाम देकर दिव्यांगजन के जीवन में परिवर्तन लाने का काम किया है। सोमवार को जारी एक सरकारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री सोमवार को गोरखपुर में संकेत...

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिव्यांग नाम देकर दिव्यांगजन के जीवन में परिवर्तन लाने का काम किया है। सोमवार को जारी एक सरकारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री सोमवार को गोरखपुर में संकेत राजकीय मूक बधिर विद्यालय का निरीक्षण करने के उपरान्त अपना विचार व्यक्त कर रहे थे। योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में राज्य सरकार दिव्यांगों के सम्मान एवं उन्हें समाज की मुख्यधारा में शामिल करने के लिए लगातार कार्य कर रही है।
PunjabKesari
बयान के अनुसार इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं से संवाद किया। एक शिक्षक ने उनकी बातों को संकेतों के जरिये छात्र-छात्राओं तक पहुंचाया। उन्होंने छात्र-छात्राओं द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा उन्हें उपहार भी भेंट किए। योगी ने कहा कि संकेत राजकीय मूक बधिर विद्यालय में छात्रावास का निर्माण कर इसे आवासीय विद्यालय के रूप में परिवर्तित किया जाएगा जिससे आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के दिव्यांग बच्चों को काफी राहत मिलेगी एवं उनकी प्रतिभा का विकास होगा।
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि बच्चों की प्रतिभा का उपयोग राष्ट्र निर्माण में किया जा सकता है। उन्होंने संकेत विद्यालय तक आवागमन की असुविधा दूर करने के लिए जिलाधिकारी एवं नगर निगम को निर्देश दिए।

 

Related Story

Trending Topics

India

Netherlands

Match will be start at 03 Oct,2023 02:00 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!