mahakumb

'आदम युग' में जीने को मजबूर हैं बुंदेलखंड के लोग, केन नदी का गंदा पानी पीकर कर रहे गुजारा

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 01 Jun, 2019 03:13 PM

people from bundelkhand are living and drinking the dirty water of the ken river

हर साल सूखे की मार झेलने वाले बुंदेलखंड क्षेत्र में पानी की किल्लत बढ़ती जा रही है। देश को आजाद हुये 72 साल हो गए हैं, लेकिन बुंदेलखंड अंतगर्त हमीरपुर जिले में लोग आज भी "आदम युग" में जी रहे है। 21वीं सदी में भी इन्हें पीने का पानी मुहैया नहीं है।...

हमीरपुरः हर साल सूखे की मार झेलने वाले बुंदेलखंड क्षेत्र में पानी की किल्लत बढ़ती जा रही है। देश को आजाद हुये 72 साल हो गए हैं, लेकिन बुंदेलखंड अंतगर्त हमीरपुर जिले में लोग आज भी "आदम युग" में जी रहे है। 21वीं सदी में भी इन्हें पीने का पानी मुहैया नहीं है। नतीजतन यह लोग दो किलोमीटर दूर केन नदी का गंदा, बदबूदार और प्रदूषित पानी पीने को मजबूर हैं।
PunjabKesari
यहां लोगों को पूरा दिन सिर्फ एक काम, पानी भरना
यह तस्वीरें दिल को झकझोर देने वाली हैं जो हमीरपुर में बकछा गांव की हैं। यहां के लोगों का दिन भर एक ही काम है केन नदी से पानी भरना और दो किलोमीटर दूर गांव में बैलगाड़ियों से पानी ले जाना। ड्रमों में पानी भरते लोगों की यह तस्वीरें हैरान और परेशान कर देने वाली हैं। जिन्हें देखकर यकीन करना मुश्किल होगा कि हम लोग 21 वीं सदी में जी रहे हैं या अभी भी आदम युग में है। यह कोई इकलौता गांव नहीं है बल्कि केन नदी के किनारे बसे आधा दर्जन गांव के लोगों के लिए यह नदी ही प्यास बुझाने का अकेला जरिया है।
PunjabKesari
गंदे पानी से प्यास बुझा रहा पूरा गांव
हमीरपुर में मौदहा ब्लॉक क्षेत्र के किनारे से बहने वाली केन नदी इस इलाके के लोगों के लिए जीवन देनी बनी हुई है, जो इंसानों के साथ जानवरों की भी प्यास बुझाने और नहाने के काम आ रही है, क्योंकि बीहड़ के गांवों में सभी कुएं, तालाब सूख गए हैं और हैण्डपम्प जो पानी दे भी रहे हैं उनका पानी इतना खारा है कि अगर उस पानी से कपड़े धो लिए जाएं तो साबुन भी ना छूटे। इस लिए ग्रामीणों को जिंदा रहने के लिए सिर्फ नदी के पानी का ही सहारा है, जो गन्दा और प्रदूषित है लेकिन करें तो क्या करें जीना तो है।
PunjabKesari
बुंदेलखंड में पारा 44 के पार
बुंदेलखंड इलाके में इस वक़्त पारा 44 को पार कर चूका है।आसमान से आग बरस रही है, लेकिन लुह और धूप के थपेड़ों के बीच इन लोगों को जीने के लिए पानी चाहिए। इस लिए सर पर पानी भरे डिब्बे रखे यह महिलाएं दो किलो मीटर दूर से पानी लाने को मजबूर हैं। बीहड़ के इन गावों की महिलाओं का कहना है कि पूरी उम्र नदी से पानी भरने में ही बीत गई है। पानी की इतनी भयानक दिक्कत होने की वजह से इन गावों में कोई अपनी बेटी भी नही ब्याहना चाहता है, जिस वजह से गांवों के आधे से ज्यादा युवा कुंवारे हैं।
PunjabKesari
बुंदेलखंड के सातों जिलों में पानी की किल्लत
जिस तरह का जल संकट आपको हमीरपुर में देखने को मिल रहा है कुछ इसी तरह का जल संकट पूरे बुंदेलखंड में है। इस इलाके के सभी सातों जिलो ,बांदा, चित्रकूट , महोबा , जालौन , झांसी , ललितपुर और हमीरपुर जिलों की भी यही हालत है। बांदा जिले में पानी पर पुलिस का पहरा लगाना पड़ा है तो चित्रकूट की एक मात्र मन्दाकिनी नदी सूख गई है। महोबा में पीने का पानी उर्मिल बांध से आता है यह बांध भी डेड लेवल पर आ गया है। हमीरपुर के ग्रामीण इलाकों का हाल तो आप देख ही रहे है। जहां केन नदी ना होती तो ग्रामीण प्यासे मर जाते।
PunjabKesari
झुनझुना पकड़ाने की कोशिश में लगा जिला प्रशासन
बुंदेलखंड में पीने के पानी के लिए मारामारी की तस्वीरें आए दिन सामने आती रहती हैं, इसके बावजूद स्थाई समाधान करने में प्रशासन गोल मोल जवाब देकर झुनझुना पकड़ाने की कोशिश में लगा है। तो वहीं ग्राम प्रधान जिला प्रशासन पर सुनवाई ना करने का आरोप लगा कर मुक्ति पाने की कोशिश में है।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!