पंचायत कार्यालय में महिला चेयरमैन ने सभासदों को मारा तमाचा, प्रतिनिधि ने छीना मोबाइल
Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 12 May, 2020 09:15 PM

दबंगों के हौसले दिन-ब-दिनु बुलंद होते जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के बहराइच जरवल नगर से जहां पंचायत कार्यालय में चेयरमैन तस्लीम बानो की खुली दबंगई
बहराइचः दबंगों के हौसले दिन-ब-दिनु बुलंद होते जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के बहराइच जरवल नगर से जहां पंचायत कार्यालय में चेयरमैन तस्लीम बानो की खुली दबंगई देखने को मिली। जहां बात ही बात में भड़की बानो ने पंचायत कार्यालय में सभासद को सरेआम तमाचे मारे व उनके साथ हाथापाई कर अभद्रता की।
बता दें कि चेयरमैन तस्लीम बानो ने महिला होने का पूरा लाभ उठाया और जरा सी बात पर भड़क गई और अपने पति इंतिजार अहमद उर्फ मिथुन के साथ मिलकर सरेआम सभासद की पिटाई कर दी। उन्होंने सभासद के साथ बदसलूकी के साथ ही उसका मोबाइल भी छीन लिया। कहा जा रहा है कि जरवल कस्बा में आये दिन दोनों अपनी दबंगई के कारण चर्चा में बने रहते हैं।
सभासद अफजाल समेत आठ सभासदों ने थाने में तहरीर दिया है। सभासदों ने बयान में कहा कि चेयरमैन तस्लीम बानो के पति इंतिजार अहमद उर्फ मिथुन चेयरमैन के प्रतिनिधि हैं। वे बेवजह सरकारी कामकाज में बाधक बन रहे हैं। वहीं पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चेयरमैन पति और सभासदों के आमने-सामने आने से नगर क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है।