पांच सितारा होटल ''कोर्टयार्ड बाय मैरियट'' के उद्घाटन पर CM योगी बोले- 'अब विकास का नया दौर दिखाई दे रहा है'

Edited By Pooja Gill,Updated: 16 Dec, 2023 01:17 PM

on the inauguration of the five star hotel

CM Yogi News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को रामगढ़ताल के सामने बने पांच सितारा होटल ''कोर्टयार्ड बाय मैरियट'' का उद्घाटन किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि जब सुरक्षा का वातावरण बेहतर होता है तो विकास का नया दौर दिखाई पड़ता है...

CM Yogi News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को रामगढ़ताल के सामने बने पांच सितारा होटल ''कोर्टयार्ड बाय मैरियट'' का उद्घाटन किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि जब सुरक्षा का वातावरण बेहतर होता है तो विकास का नया दौर दिखाई पड़ता है। उसके साथ निवेश बढ़ता है और सुशासन जमीनी धरातल पर दिखाई देता है। इससे नौजवानों को भी घर के पास ही रोजगार मिलता है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का संकल्प है कि नौजवानों को प्रदेश में ही रोजगार मिलेगा, उन्हें नौकरी के लिए किसी दूसरे राज्य में नहीं जाना पड़ेगा।

PunjabKesari
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन के अनुरूप प्रदेश में पर्यटन सुविधाओं का विकास किया जा रहा है और सड़कों को टूलेन से फोरलेन, सिक्सलेन, एटलेन तथा ट्वेल्वलेन बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में रेल और एयर कनेक्टिविटी भी शानदार है। छह वर्ष पूर्व गोरखपुर स्थित रामगढ़ताल की स्थिति क्या थी यह सबने देखा है। अब यह नया पर्यटन स्थल बन चुका है। चारों ओर सड़कें और फुटपाथ बन चुका है। यहां की चमचमाती लाइट देखकर लोगों को लगता ही नहीं कि वे गोरखपुर में ही हैं। यह विकास की यह चमक बरकरार रहे इसके लिए निरंतर सामूहिक प्रयास जरूरी हैं।

PunjabKesari
मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर को आज अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त क्रूज के रूप में नया उपहार मिला है। खास बात यह है कि इस क्रूज को तैयार करने में स्थानीय श्रमिकों ने योगदान दिया है। हम जितना अच्छा शहर रखेंगे उतनी ही पर्यटन और विकास की संभावना बढ़ने के साथ नए रोजगार भी सृजित होंगे। यह एक तरह से जीवन चक्र जैसा है। इसलिए सुरक्षा और अच्छा माहौल मिलेगा तो बाहर के लोग यहां आएंगे। हरेक क्षेत्र में निवेश होगा और शहर के साथ प्रदेश और देश आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा, पीएम नरेंद्र मोदी ने 2047 तक विकसित भारत का जो सपना देखा है वह साकार होगा और सबके जीवन में खुशहाली आएगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!