Edited By Ramkesh,Updated: 20 Mar, 2025 08:19 PM

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के थाना ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र में स्थित आवास विकास कॉलोनी के आसरा अपार्टमेंट में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। शादी में न्योता न मिलने से नाराज पड़ोसी युवक ने दूल्हे के पिता को गोली मार दी। जिससे इलाके में हड़कंप मच...
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के थाना ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र में स्थित आवास विकास कॉलोनी के आसरा अपार्टमेंट में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। शादी में न्योता न मिलने से नाराज पड़ोसी युवक ने दूल्हे के पिता को गोली मार दी। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। पीड़ित के मुताबिक हल्दी वाली रस्म के दिन आरोपी ने घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित सोनू (40) के बेटे दीपांशु की शादी 22 तारीख को होने वाली है।
दीपांशु ने बताया- आरोपी वंश शराब के नशे में हल्दी फंक्शन में पहुंचा था। वह सोसाइटी में ही रहता है। फंक्शन में अपने साथ 12-13 लोगों को साथ लेकर आया था। फंक्शन शुरू होने ही वाला था कि वंश गालियां देने लगा। इस पर मेरे पिता ने उसे मना किया और बाहर जाने के लिए कहा। इस दौरान आरोपी भड़क गया उसके साथ आए बाकी लोग हम लोगों पर हावी होने लगे। तभी वंश ने मेरे पिता पर बंदूक से गोली चला दी। पीड़ित ने बताया कि हमारा कोई विवाद नहीं था वह शादी में न्योता न मिलने से नाराज था।
एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम के अनुसार, दूल्हे दीपांशु ने बताया कि वंश घर के बाहर खड़ा होकर गाली-गलौज कर रहा था। जब सोनू ने उसे ऐसा करने से मना किया, तो वंश ने अपने एक साथी के साथ मिलकर उन पर गोली चला दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घायल सोनू को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी वंश की तलाश जारी है।