Edited By Ramkesh,Updated: 21 Dec, 2024 01:15 PM
गृह मंत्री अमित शाह की ओर से डॉ.भीमराव आंबेडकर पर दिए गए बयान को लेकर हंगामा जारी है कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने हैं। इसी कड़ी में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने राजधानी लखनऊ में...
लखनऊ: गृह मंत्री अमित शाह की ओर से डॉ.भीमराव आंबेडकर पर दिए गए बयान को लेकर हंगामा जारी है कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने हैं। इसी कड़ी में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने राजधानी लखनऊ में बाबा साहेब के नाम हो रही सियासत को लेकर प्रेसकॉन्फेंस की। राजभर ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहेब का विरोध किया है। हमारी पार्टी और एनडीएम गठबंधन बाबा साहेब के सपने को साकार कर रहा है। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहब का विरोध किया जिस वजह से पिछड़ों दलितों को हमेशा संघर्ष करना पड़ा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी गरीबी और अशिक्षा को लेकर चिंतित रहते है। उससे यह साफ होतो है कि बाबा साहब के सपने को पीएम मोदी साकार कर सकते है। उन्होंने कहा कि हम आवास, आयुष्मान कार्ड निशुल्क शिक्षा पूरे प्रदेश में देने जा रहे है। यह बाबा साहेब की रही है उसी दिशा में पीएम मोदी काम कर रहे हैं।
राजभर ने कहा कि जीरो पावर्टी के द्वारा हम जिनके पास वास्तव में मकान नहीं उनकी सूची तत्काल उपलब्ध करा रहे हैं जिसे उन्हे घर दिया जा सके। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब का कांग्रेस ने हमेशा विरोध किया । उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहब को सम्मान दिया होता तो आज पिछड़े दलित अच्छे स्थान पर होते। राजभर ने कहा कि आज हमारी सरकार लगातार गरीबों के लिए कार्य कर रही है। सिर्फ कागज पर नहीं वास्तविक रूप से योजना लागू की जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने दलित पिछड़ों का पैसा अपनी जेब में रखा है। गरीब कमजोर पिछड़ों को जागृत करने का काम मान्यवर कांशीराम ने किया। हमारी पार्टी एनडीए के साथ मिलकर उनके विजन को आगे बढ़ा रही है। उन्होंने इस कांशीराम को भारत रत्न जैसे सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित करने की मांग की।