अभ्युदय योजना का लाभ पाकर UPSC एवं UPPSC में चयनित अभ्यर्थियों से बोले योगी- कोई अयोग्य नहीं है, केवल एक योग्य 'योजक' चाहिए..

Edited By Ramkesh,Updated: 09 Jun, 2023 07:01 PM

no one is disqualified only a qualified adder is needed

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में विगत दो वर्षों में नि:शुल्क कोचिंग से  UPSC एवं UPPSC में चयनित अभ्यर्थियों संघ लोक सेवा आयोग में 23 एवं उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में 95 चयनित अभ्यर्थियों के सम्मान समारोह में सम्मिलित हुए। इस दौरान सीएम योगी ने कहा...

लखनऊ: मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में विगत दो वर्षों में नि:शुल्क कोचिंग से  UPSC एवं UPPSC में चयनित अभ्यर्थियों संघ लोक सेवा आयोग में 23 एवं उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में 95 चयनित अभ्यर्थियों के सम्मान समारोह में सम्मिलित हुए। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि यूपीएससी मे 23 अभ्यर्थियों का चुना जाना और साथ ही अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं मे 100 से अधिक सफल होना अभ्युदय  एक प्रतिमान है। उन्होंने कहा कि कोई अयोग्य नहीं है सिर्फ एक योग्य योजक चाहिए। अभ्युदय यही माध्यम है यहां विषय के विशेषज्ञ, आई ए एस आपकी योग्यता को मार्गदर्शन देते है। बाकी छात्र का सामर्थ्य उस दिशा मे कार्य करते है।  उन्होंने कहा कि हमारे जनजातीय क्षेत्रों के विद्यालयों से छात्रों का चयन NEET व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओ में सफल हो रहे है।  उन्होंने कहा कि कोरोना के संकट के दौरान जो चुनौतियां आई, उनसे हमने सफलता का मार्ग प्रशस्त करने के लिए इस योजना का नाम अभ्युदय  रखा। उन्होंने कहा कि ये अभ्युदय कोचिंग योजना स्थापना के मात्र दो वर्षो मे ये उत्कृष्ट प्रदर्शन दे रही है। इसका परिणाम सबके सामने है। अभ्युदय योजना उनकी गरीबों की सहायता कर रही है।

PunjabKesari

वहीं अजाज मुख्यमंत्री योगी ने शुक्रवार को लोकभवन में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 75 जिलों के लिए चयनित 7,182 एएनएम (सहायक नर्सिंग मिडवाइफ) को नियुक्ति पत्र वितरित करने के बाद सभी को बधाई दी और कर्तव्य पालन का ईमानदारी से निवर्हन करने की सीख भी दी। इस मौके पर योगी ने अपने संबोधन में कहा, ''पिछले छह वर्ष के अंदर किसी भी चयन प्रक्रिया में हमने धांधली, अव्यवस्था, अराजकता और भ्रष्टाचार को स्वीकार नहीं किया है। चाहे वह उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग हो, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन आयोग हो, उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा चयन आयोग हो, माध्यमिक चयन आयोग हो, पुलिस की भर्ती हो या बेसिक शिक्षा परिषद की भर्ती हो, इस प्रक्रिया को पूरे पारदर्शी तरीके से संपन्न किया गया।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि जो लोग भी चयनित हुए हैं उनमें से किसी को भी सिफारिश कराने की जरूरत नहीं पड़ी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक लंबी लड़ाई को आगे बढ़ाने के बाद इतनी ढेर सारी बहनों को एक साथ नियुक्ति पत्र वितरण का कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने चयन की प्रक्रिया को पूरी पारदर्शी तरीके से आगे बढ़ाया है। योगी ने कहा कि हर चयन की प्रक्रिया में लोग कुछ न कुछ विघ्न-बाधा डालने का प्रयास करते हैं, लेकिन उनके अनैतिक कार्यों पर हमने प्रहार किया है। मुख्यमंत्री ने चयन प्रक्रिया में आई दिक्कतों का जिक्र करते हुए कहा, ''हमने नियुक्ति पत्र देने का कार्यक्रम तय किया था, लेकिन उसे निरस्त करना पड़ा, क्योंकि उच्चतम न्यायालय ने स्थगनादेश जारी कर दिया था। हम नहीं चाहते थे कि आपकी नियुक्ति में कोई विघ्न पड़े।''

 उन्होंने कहा कि पिछले छह वर्ष में ‘राष्ट्रीय स्वास्थ्य' के अंतर्गत जो आंकड़े आए हैं वो बहुत सकारात्मक बदलाव को दिखाते हैं क्योंकि संस्थागत प्रसव काफी बढ़ा है और एनीमिया को नियंत्रित करने में सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि मातृ मृत्यु दर, शिशु मृत्यु दर को नियंत्रित करने में सफलता प्राप्त हुई है। योगी ने कहा कि ईमानदारी से इस चयन प्रक्रिया को पूर्ण किया गया है, लेकिन शासन की यह अपेक्षा भी है कि प्रदेश की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिले। इस अवसर पर उप मुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पार्थसारथी सेन शर्मा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!