Edited By Purnima Singh,Updated: 27 Mar, 2025 01:02 PM

सीएम योगी की अगुवाई वाली भाजपा सरकार के 8 साल पूरे होने के मौके पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल हापुड़ पहुंचे थे। जहां उन्होंने एसपी कुंवर ज्ञानेंजय सिंह को नवरात्र के 9 दिन तक एक भी मीट की दुकान न खुलने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए दो दिन...
हापुड़ : सीएम योगी की अगुवाई वाली भाजपा सरकार के 8 साल पूरे होने के मौके पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल हापुड़ पहुंचे थे। जहां उन्होंने एसपी कुंवर ज्ञानेंजय सिंह को नवरात्र के 9 दिन तक एक भी मीट की दुकान न खुलने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए दो दिन में कार्य योजना तैयार कर लें। मंत्री ने मंच से ही एसपी को आदेश देते हुए कहा कि अगर कोई नहीं मानता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।
सपा ने किया तीखा हमला
योगी सरकार के मंत्री कपिल देव के इस बयान पर अब सियासत शुरू हो गई है। इसे लेकर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता दीपक रंजन ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये देश संविधान से चलेगा, किसी मंत्री के फरमान से नहीं। मंत्री कौन होते हैं एसपी को आदेश देने वाले। उन्होंने भाजपा के सबका साथ सबका विकास के नारे को निशाना बनाते हुए कहा कि अगर नवरात्र मीट की दुकान बंद करने की बात कर रहे तो माहे रमजान में शराब की दुकानें क्यों खुली हैं। उन्हें भी बंद करना चाहिए था।