सीएम योगी ने मज़ाकिया अंदाज में विधायक की ली चुटकी, कहा-  ‘गुफा में क्यों नहीं गए?’

Edited By Ramkesh,Updated: 27 Mar, 2025 08:25 PM

cm yogi took a dig at the mla in a funny way said  why did

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अक्सर गंभीर अंदाज में देखा जाता है, लेकिन मिर्जापुर दौरे के दौरान वे हल्के-फुल्के अंदाज में नजर आए। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने बीजेपी विधायक रत्नाकर मिश्रा की चुटकी लेते हुए मज़ाक किया, जिसे सुनकर मंच...

मिर्जापुर ( बृजलाल मौर्य ): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अक्सर गंभीर अंदाज में देखा जाता है, लेकिन मिर्जापुर दौरे के दौरान वे हल्के-फुल्के अंदाज में नजर आए। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने बीजेपी विधायक रत्नाकर मिश्रा की चुटकी लेते हुए मज़ाक किया, जिसे सुनकर मंच पर मौजूद लोग हंस पड़े।

PunjabKesari

गुफा में जाने पर किया मज़ाक
मुख्यमंत्री योगी ने कुंभ मेले और मां विंध्यवासिनी धाम में हुई भीड़ का ज़िक्र करते हुए विधायक रत्नाकर मिश्रा से हंसते हुए कहा, "कमाई का समय है, तो आप गुफा में कैसे जा सकते हैं? जब ऑफ-सीजन आएगा, तब जाएंगे!" योगी के इस मज़ाक पर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने भी मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि महाराज जी हमेशा खुश रहते हैं और वे यही कहना चाहते हैं कि सब कुछ ठीक चल रहा है।

विधायक ने कुंभ मेले को बताया सफल आयोजन
रत्नाकर मिश्रा ने कुंभ मेले की भव्यता का जिक्र करते हुए कहा कि यह विश्व का सबसे बड़ा आयोजन था और इससे पूरे क्षेत्र को आर्थिक लाभ हुआ। योगी आदित्यनाथ के इस हल्के-फुल्के अंदाज को देखकर मंच पर मौजूद लोग हंसने लगे और कार्यक्रम में एक खुशनुमा माहौल बन गया।  उन्होंने कहा कि इसे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए जल्द ही एक सर्वेक्षण किया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘एक एक्सप्रेसवे इस अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। जितना मजबूत आधारभूत ढांचा होगा, बेहतर कनेक्टिविटी होगी उतना ही विकास की बेहतर संभावना होगी। इस तरह की ढांचागत परियोजनाएं इस राज्य की समृद्धि बढ़ाने में महत्वपूर्ण हैं।'' ग्रामीण क्षेत्रों के कल्याण विशेषकर जल संकट के मुद्दे की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘पूर्व की सरकारों ने मिर्जापुर में आपको प्यासा और खेतों को सूखा छोड़ दिया। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!