एक रात की दुल्हन! शाम को निकाह, फिर सुहागरात...सुबह पत्नी को तीन तलाक देकर घर से निकाला; पीड़िता ने SSP से लगाई न्याय की गुहार

Edited By Mamta Yadav,Updated: 06 Feb, 2025 01:01 AM

nikah in the evening wife thrown out of the house in the morning giving talaq

तीन तलाक पर सरकार के द्वारा सख्त कानून बनाए जाने के बावजूद तीन तलाक दिए जाने के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक ऐसा ही हैरतअंगेज कर देने वाला मामला मेरठ में सामने आया है जहां दहेज की मांग पूरी न होने पर शादी के अगले ही दिन पति के द्वारा पत्नी...

Meerut News, (आदिल रहमान): तीन तलाक पर सरकार के द्वारा सख्त कानून बनाए जाने के बावजूद तीन तलाक दिए जाने के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक ऐसा ही हैरतअंगेज कर देने वाला मामला मेरठ में सामने आया है जहां दहेज की मांग पूरी न होने पर शादी के अगले ही दिन पति के द्वारा पत्नी को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया गया। जहां पीड़िता ने पुलिस अधिकारियों के दरबार में पति के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
PunjabKesari
दरअसल, मेरठ के थाना लोहिया नगर के जमना नगर इलाके के रहने वाली विवाहिता बुधवार को एसएसपी के दरबार में न्याय की गुहार लगाने के लिए पहुंची। जहां पीड़िता ने बताया कि पास के ही रहने वाले शब्बू नाम के युवक से उसका 2 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था और आरोपी युवक शादी का झांसा देकर पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। इसके बाद पीड़िता ने आरोपी युवक से शादी का दबाव बनाया तो पहले तो उसने शादी करने से इनकार कर दिया जिसके बाद क्षेत्र के लोगों ने मिलकर पीड़िता और युवक का निकाह करा दिया जिसके बाद पीड़िता विदा होकर युवक के घर पहुंची।
PunjabKesari
पीड़िता का आरोप है कि घर पहुंचने के बाद युवक के परिजनों के द्वारा पीड़िता के साथ मारपीट की गई और दहेज की मांग की गई। पीड़िता का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर उसके पति ने शादी के अगले ही दिन उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया जिसके चलते पीड़िता ने एसएसपी के दरबार में न्याय की गुहार लगाई है। वहीं आला पुलिस अधिकारियों ने पीड़िता को इस मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Royal Challengers Bengaluru

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!