'तुमने हनुमान जी से छपरियों की भाषा बुलवा दी', सोनाक्षी के बाद अब कुमार विश्‍वास ने मनोज मुंतशिर से लिया 'पंगा'

Edited By Purnima Singh,Updated: 10 Jan, 2025 04:42 PM

after sonakshi now kumar vishwas  messed  with manoj muntashir

देश और दुनियाभर में प्रख्यात कवि कुमार विश्‍वास के एक के बाद एक लगातार विवादित बयान सामने आ रहे हैं। पहले उन्‍होंने सोनाक्षी सिन्‍हा, सैफ अली खान और योगगुरु बाबा रामदेव पर लिया था। अब वह मशहूर गीतकार मनोज मुंतशिर शुक्ला से पंगा ले बैठे हैं।

लखनऊ : देश और दुनियाभर में प्रख्यात कवि कुमार विश्‍वास के एक के बाद एक लगातार विवादित बयान सामने आ रहे हैं। पहले उन्‍होंने सोनाक्षी सिन्‍हा, सैफ अली खान और योगगुरु बाबा रामदेव पर लिया था। अब वह मशहूर गीतकार मनोज मुंतशिर शुक्ला से पंगा ले बैठे हैं। एक कार्यक्रम के दौरान फिल्म 'आदिपुरुष' के डॉयलाग्‍स को लेकर उन्होंने मनोज मुंतशिर पर जमकर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा,'इन लोगों ने राम पर फिल्‍म बनाई। कितने मूर्ख हैं ये। हनुमान जी से कैसी भाषा बुलवा दी और इसके बाद टीवी पर बहस कर रहे हैं कि वे भगवान थोड़ी थे, भक्‍त थे।'

मनोज मुंतशिर का पलटवार 
जिसके जवाब में मनोज मुंतशिर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर  लिखा,'अरे भाई, मेरे कारण किसी की रोजी रोजी चल रही है तो चलने दीजिए। बजरंग बली की कृपा है जो मुझे इस लायक बनाया। प्रेम बांटिए, श्रीराम को दिखाइए। नफरती चिंटुओं को क्‍यों जगह दे रहे हैं। जय श्रीराम।'

'तो राम जी भी नहीं बचा पाएंगे'
दिल्‍ली में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा,'भाई मेरे, भगवान राम को कुछ भी कह लेना लेकिन हनुमान जी को कुछ भी मत कह देना फिर तो राम जी भी नहीं बचा पाएंगे। प्रभु राम ने हनुमान को लेकर लक्ष्‍मण जी से कहा था कि ये भाषा की मधुरता को जानने वाला, ये सुग्रीव का सचिव निश्चित रूप में कोई बड़ा विद्वान है जिसने वेद और ग्रंथ पढ़े हैं। इतनी सुंदर भाषा बोल रहा है और तुमने छपरियों की भाषा बुलवा दी। फिर कहते हो कि क्षमादान दे दो।'
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!