Edited By Mamta Yadav,Updated: 23 Sep, 2023 12:43 AM

उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने वीरांगना नगरी झांसी में शुक्रवार को कहा कि गांवों में पानी की पाइपलाइन बिछाने वाली कंपनियों के काम के कारण यदि सड़क टूटती है तो उसे ठीक कराने की जिम्मेदारी इन्हीं कंपनियों की है यदि यह सड़क ठीक...
Jhansi News: उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने वीरांगना नगरी झांसी में शुक्रवार को कहा कि गांवों में पानी की पाइपलाइन बिछाने वाली कंपनियों के काम के कारण यदि सड़क टूटती है तो उसे ठीक कराने की जिम्मेदारी इन्हीं कंपनियों की है यदि यह सड़क ठीक नहीं करते हैं तो किसी कांट्रेक्टर को पैसा जारी नहीं किया जाएगा।

गांवों में पाइपलाइनें बिछाने के कारण सड़कों की बदहाली को लेकर उठे सवाल
झांसी जिले की मऊरानीपुर तहसील में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में गांवों में पाइपलाइनें बिछाने के कारण सड़कों की बदहाली को लेकर उठाए गए सवालों के जवाब में कहा कि जो कंपनियां पाइपलाइन बिछा रहीं हैं उन्हें ही 10 साल तक इस पूरी व्यवस्था का मेनटिनेंस भी देखना है और इसके लिए उनकी पूरी जिम्मेदारी है।
उन्होंने यह भी कहा कि हर घर नल से जल योजना के तहत गांव-गांव में जल समिति की निगरानी में पानी पहुंचाया जायेगा। इस बीच ग्रामीणों को भी ध्यान रखना होगा कि टोटी, पाइपलाइन आदि न टूटने पाये और यदि ऐसा होता है तो कंपनी उसका मेंटिनेंस कराएगी।