मोदी सरकार का कानपुर के विकासकार्यों के लिए बड़ा प्लान,  PM ने सांसद रमेश अवस्थी को दिया आश्वासन

Edited By Mamta Yadav,Updated: 29 Mar, 2025 02:43 PM

modi government has a big plan for the development work in kanpur

कानपुर के सांसद रमेश अवस्थी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली में मुलाकात की और शहर के विकास से जुड़ी विभिन्न योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में कानपुर की बंद पड़ी मिलों, बुनियादी ढांचे के सुधार, परिवहन सुविधाओं के विस्तार, स्मार्ट सिटी...

Kanpur News, (प्रांजुल मिश्रा): कानपुर के सांसद रमेश अवस्थी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली में मुलाकात की और शहर के विकास से जुड़ी विभिन्न योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में कानपुर की बंद पड़ी मिलों, बुनियादी ढांचे के सुधार, परिवहन सुविधाओं के विस्तार, स्मार्ट सिटी परियोजना और अन्य विकास कार्यों पर विशेष ध्यान दिया गया।
PunjabKesari
कानपुर के पुनरुद्धार को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा
सांसद रमेश अवस्थी ने प्रधानमंत्री को अवगत कराया कि कभी औद्योगिक नगरी के रूप में पहचाने जाने वाले कानपुर की कई मिलें अब बंद पड़ी हैं, जिससे हजारों लोगों की आजीविका प्रभावित हुई है। उन्होंने पीएम मोदी से अनुरोध किया कि इन बंद पड़ी मिलों के पुनरुद्धार के लिए सरकार ठोस कदम उठाए। इसके अलावा, बैठक में कानपुर मेट्रो परियोजना के विस्तार, गंगा सफाई अभियान, कानपुर के लिए विशेष औद्योगिक क्षेत्र के विकास, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं के सुधार जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा हुई। सांसद अवस्थी ने बताया कि कानपुर में नई सड़कें, रेलवे सुविधाओं का आधुनिकीकरण, और पर्यावरण अनुकूल विकास योजनाओं को प्राथमिकता दी जानी चाहिए, जिससे शहर को स्मार्ट सिटी मिशन के तहत आधुनिक रूप दिया जा सके।
PunjabKesari
प्रधानमंत्री मोदी ने दिया पूर्ण सहयोग का आश्वासन
इस महत्वपूर्ण मुलाकात के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार कानपुर के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि कानपुर को औद्योगिक हब के रूप में फिर से स्थापित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। पीएम मोदी से सांसद अवस्थी ने कहा कानपुर में अधूरे पड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को जल्द पूरा करने के लिए आवश्यक बजट और संसाधन मुहैया कराए जाएं। साथ ही, उन्होंने स्मार्ट सिटी योजना के तहत कानपुर को और अधिक विकसित करने के लिए एक विशेष कार्ययोजना बनाने का सुझाव दिया।

* 2025 में कानपुर के लिए नई योजनाएं लागू होंगी।

* सांसद रमेश अवस्थी ने बताया कि 2025 में कानपुर में कई महत्वपूर्ण योजनाएं लागू की जाएंगी, जिनमें शामिल हैं।

* बंद मिलों के पुनरुद्धार के लिए विशेष औद्योगिक पैकेज।

* कानपुर मेट्रो परियोजना का विस्तार और नई लाइनों की शुरुआत

* गंगा नदी के किनारे टूरिज्म और सफाई से जुड़ी परियोजनाएं

* नई सड़कों और पुलों का निर्माण

* रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण और हाई-स्पीड ट्रेनों की सुविधा

* स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिए नए अस्पताल

* शिक्षा क्षेत्र में सुधार के लिए नए विश्वविद्यालय और टेक्नोलॉजी हब की स्थापना

कानपुर के नागरिकों को होगा सीधा लाभ
इन योजनाओं से कानपुर के नागरिकों को सीधा लाभ मिलेगा। इससे न केवल रोज़गार के नए अवसर सृजित होंगे, बल्कि शहर की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। औद्योगिक क्षेत्र के पुनरुद्धार से कानपुर को एक बार फिर से देश के प्रमुख औद्योगिक केंद्र के रूप में पहचान मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सांसद रमेश अवस्थी की ये मुलाकात कानपुर के विकास की दिशा और दशा को बदलने में सहायक होगा। 2025 में लागू होने वाली इन योजनाओं से शहर की तस्वीर बदलने की उम्मीद की जा रही है।

CM योगी को हाल ही में लिखा था पत्र
इसके पूर्व सांसद रमेश अवस्थी शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए पत्र के माध्यम से अवगत कराया है शहर के टाटमिल चौराहे से घंटाघर रोड पर हैरिसगंज के पास 100 साल पुराना जर्जर रेलवे पुल है जोकि घंटाघर स्थित सेंट्रल रेलवे स्टेशन आने-जाने का मुख्य मार्ग है। सेंट्रल स्टेशन आने-जाने के लिए हैरिसगंज के पास बने रेलवे पुल पर बढ़ते वाहनों के दबाव के चलते दूसरे लेन रेलवे पुल की आवश्यकता है। जब 100 साल पुराने रेलवे जर्जर पुल के समाननंतर दूसरी लेन का रेलवे पुल तैयार हो जाएगा। इसके बाद इस पुल को लोक निर्माण विभाग एनएच द्वारा प्रस्तावित एलिवेटेड रोड से जोड़ दिया जाए। शहर में टाटमिल चौराहे से घंटाघर रोड पर आने जाने वाले वाहनों को जाम की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Punjab Kings

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!