मुजफ्फरनगर में बड़ा हादसा; ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

Edited By Pooja Gill,Updated: 14 Nov, 2023 09:57 AM

major accident in muzaffarnagar

UP Road Accident: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां नेशनल हाईवे 58 पर तेज रफ्तार कार ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार सभी 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल...

UP Road Accident (अमित कुमार): उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां नेशनल हाईवे 58 पर तेज रफ्तार कार ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार सभी 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। कार से शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

PunjabKesari
यह भीषण हादसा सोमवार देर रात छपार थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-58 पर हुआ। कार सवार सभी दिल्ली से हरिद्वार जा रहे थे। कार काफी स्पीड पर थी। तभी अचानक ड्राइवर का कार से संतुलन हट गया और कार आगे जा रहे ट्रक में जा घुसी। हादसा इतना भीषण था कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और सभी लोगों की मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही सभी अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

PunjabKesari
एक ही परिवार के से सभी लोग
पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और शवों को कार से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, हादसे की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया है। मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के थे। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम कराने के बाद शवों को परिजन को सौंप दिया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः UP: बरेली जंक्शन पर अवध-असम एक्सप्रेस के कोच में धमाके के बाद उठा धुआं, यात्रियों में मची भगदड़; एक झुलसा
बरेली जंक्शन प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंचते ही अवध असम एक्सप्रेस 15910 एक कोच में अचानक धुंआ निकलने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। सूचना पर आरपीएफ, जीआरपी, सीओ प्रथम और सीएफओ मौके पर पहुंचे। अग्नि शमन उपकरणों से काबू पाया गया। जांच में पता चला कि एक यात्री के बोरे में आग लगी थी। एक यात्री को आग से बचाने में एक सीनियर पार्सल क्लर्क के झुलसने की सूचना है, लेकिन उनके झुलसने की अधिकृत पुष्टि नहीं हुई है।

  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!