Edited By Pooja Gill,Updated: 16 May, 2024 03:12 PM
Noida Road Accident: उत्तर प्रदेश में आज बृहस्पतिवार सुबह तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। यहां पर एक बीएमडब्ल्यू कार ने एक ई-रिक्शे को टक्कर मार दी। इस घटना में ई-रिक्शा सवार...
Noida Road Accident: उत्तर प्रदेश में आज बृहस्पतिवार सुबह तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। यहां पर एक बीएमडब्ल्यू कार ने एक ई-रिक्शे को टक्कर मार दी। इस घटना में ई-रिक्शा सवार दो लोगों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बीएमडब्ल्यू कार में सवार दो लोगों को हिरासत में ले लिया गया है, जबकि एक युवक फरार हो गया। वहीं, पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
घायलों की हालत नाजुक
जानकारी के मुताबिक, आज सुबह 6 बजे के करीब सुमित्रा अस्पताल के सामने तेजी से आ रही बीएमडब्ल्यू कार के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए एक ई-रिक्शे में पीछे से टक्कर मार दी। घटना में ई-रिक्शा चालक और उस पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान मोहम्मद मुस्तफा (50) तथा रश्मि (25) की मौत हो गई। रश्मि मेट्रो अस्पताल में नर्स के रूप में काम करती थी। हादसे में घायल ई-रिक्शा चालक राजेंद्र (45) और पवन (27) तथा सूरज (20) की हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
हादसे में उड़ गए दोनों वाहनों के परखच्चे
हादसे की जानकारी देते हुए डीसीपी ने बताया कि बीएमडब्ल्यू कार में सवार तुषार (22 वर्ष) तथा संदीप बत्रा (21 वर्ष) को हिरासत में लिया गया है। सेक्टर-41 निवासी दोनों युवक छात्र हैं। मिश्रा के अनुसार कार में सवार तीसरा युवक अमन सिसोदिया मौके से भाग गया। जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि तीनों सुबह घर से नाश्ता करने के लिए निकले थे। यह दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर पुलिस घटना की जांच कर रही है।