mahakumb

Mahakumbh Cabinet Meeting: योगी कैबिनेट ने प्रदेशवासियों को दिया महागिफ्ट, बैठक में मिली इन प्रस्तावों को मंजूरी

Edited By Pooja Gill,Updated: 22 Jan, 2025 03:07 PM

mahakumbh cabinet meeting yogi cabinet gave a grand gift

Mahakumbh Cabinet Meeting: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में आज यानी बुधवार 22 जनवरी को हो रही योगी सरकार की कैबिनेट बैठक अब खत्म हो गई है। इस बैठक में योगी सरकार के सभी 54 मंत्री शामिल हुए...

Mahakumbh Cabinet Meeting (अश्वनी सिंह): उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में आज यानी बुधवार 22 जनवरी को हो रही योगी सरकार की कैबिनेट बैठक अब खत्म हो गई है। इस बैठक में योगी सरकार के सभी 54 मंत्री शामिल हुए। बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में नगर विकास विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग से लेकर औद्योगिक विकास विभाग के कई प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई है। मंत्रिमंडल की बैठक में प्रयागराज और वाराणसी समेत सात जिलों को मिलाकर धार्मिक जोन बनाने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

कैबिनेट द्वारा स्वीकृत महत्वपूर्ण प्रस्ताव....
●गृह विभाग
★भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 20 के अंतर्गत अभियोजन निदेशालय की स्थापना के सम्बंध में प्रस्ताव को मंजूरी

●नगर विकास विभाग
★प्रयागराज नगर निगम ,वाराणसी नगर निगम,व आगरा नगर निगम हेतु म्युनिसिपल बांड निर्गत करने तथा अवस्थापना विकास निधि से क्रेडिट रेटिंग Enhancement के लिए धनराशि उपलब्ध कराए जाने पर अनुमोदन प्राप्त किये जाने के सम्बंध में मंजूरी

●व्यवसायिक शिक्षा,कौशल विकास विभाग
★टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटेड(TTL) के सहयोग से प्रदेश के 62 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानो का उन्नयन, व 5 सेंटर फॉर इनोवेशन,इंवेंनशन, इन्क्यूबेशन एंड ट्रेनिंग(CIIIT) की स्थापना किये जाने के सम्बंध में प्रस्ताव को मंजूरी

●चिकित्सा शिक्षा विभाग
★प्रदेश के असेवित जनपद हाथरस,बागपत, व कासगंज में भारत सरकार की वायबिलिटी गैप फंडिंग के अंतर्गत PPP मोड पर मेडिकल कॉलेज सन्चालित किये जाने हेतु सफल निविदादाता का चयन किये जाने के सम्बंध में प्रस्ताव को मंजूरी

★स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, बलरामपुर की स्थापना हेतु 166 बेडेड राजकीय संयुक्त चिकित्सालय बलरामपुर को चिकित्सा शिक्षा विभाग के पक्ष में निःशुल्क हस्तातंरण किये जाने व जनपद बलरामपुर में स्थापित किये जा रहे KGMU के सेटेलाइट सेंटर को स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, बलरामपुर में परिवर्तित किये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी

●औद्योगिक विकास विभाग
★स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना अंतर्गत निशुल्क स्मार्टफोन वितरण हेतु योजनांतर्गत अंतिम बिड अभिलेख के सम्बंध में प्रस्ताव स्वीकृत

★उप्र औद्योगिक निवेश व रोजगार प्रोत्साहन नीति 2022 के अंतर्गत प्रदेश में मेगा श्रेणी की आद्योगिक इकाइयों हेतु विशेष सुविधाएं एवं रियायतें अनुमन्य कराए जाने विषयक शासनादेश,मुख्य सचिव द्वारा अध्यक्षता में गठित उच्च स्तरीय प्राधिकृत समिति(HLEC) बैठक में की गई संस्तुतियों पर अनुमोदन प्रस्ताव को मंजूरी

★फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट(FDI) एवं फॉर्च्यून 500 कंपनियों के निवेश हेतु प्रोत्साहन नीति 2023 में अनुमन्य फ्रंट एंड लैंड सब्सिडी प्राविधान के अंतर्गत मेसर्स अशोक लीलैंड लिमिटेड को आवंटित भूमि हेतु यूपीसीडा को देय सब्सिडी धनराशि के भुगतान की स्वीकृति के सम्बंध में इम्पावर्ड कमेटी की बैठक की संस्तुति/निर्णय को अनुमोदन प्राप्त किये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी

★उत्तर प्रदेश एयरोस्पेस तथा रक्षा इकाई एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति 2024 को मंजूरी

●प्रयागराज काशी-विशेष
★SCR की तर्ज़ पर प्रयागराज-चित्रकूट डेवलेपमेंट रीजन के प्रस्ताव को स्वीकृति
★गंगा एक्सप्रेस वे एक एक्सटेंशन को मंजूरी (प्रयागराज से मिर्जापुर-भदोही-वाराणसी-चंदौली-गाजीपुर) पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जुड़ेगा
★वाराणसी से चंदौली से सोनभद्र को जोड़ा जाएगा
★प्रयागराज-विंध्य-काशी एक्सप्रेस वे के रूप में जाना जाएगा
★वाराणसी-विंध्य डेवलपमेंट रीजन के सम्बन्ध में चर्चा
★चित्रकूट से प्रयागराज को जोड़ने हेतु गंगा एक्सप्रेस वे को बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से जोड़ने के प्रस्ताव को स्वीकृति,रीवा नेशनल हाइवे से जुड़ने की सुविधा हेतु कार्य
★प्रयागराज में यमुना नदी पर सिग्नेचर ब्रिज के समानांतर एक नए पुल के निर्माण प्रस्ताव को स्वीकृति
★प्रयागराज से मिर्जापुर,जौनपुर, वाराणसी, आजमगढ़ गोरखपुर के कनेक्टिविटी हेतु सलोरी- हेतापट्टी झूंसी के मध्य फोर लेन ब्रिज की मंजूरी

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!